img-fluid

किडनी में बड़ी गड़बड़ी का संकेत देते हैं ये 5 लक्षण, इग्‍नोर करना हो सकता है खतरनाक

February 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । हमारे और आपके लिए किडनी (Kidney ) की सुरक्षा बेहद जरूरी है, क्योंकि ये शरीर का एक बेहद अहम अंग है जो गंदगी को फिल्टर करके बाहर निकाल देता है, जिससे हम कई बीमारियों (diseases) से बच जाते हैं. गुर्दे में अगर किसी तरह की खराबी आ जाए तबीयत बिगड़ सकती है, इसलिए हमें इस बात का पता होना चाहिए कि किडनी की सेहत अच्छी है या नहीं. किडनी डैमेज (Kidney Damage) होने से पहले हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं.


अगर आप अपनी डेली लाइफ में नॉर्मल से ज्यादा थकान महसूस कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि किडनी ठीक से काम नहीं कर पा रहा है और बॉडी टॉक्सिंस बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

जब किडनी सही तरह से काम न करे तो फिल्टरिंग प्रॉसेस (filtering process) में रुकावट आने लगती है, जिससे विषाक्त पदार्थ हमारे खून में ही जमा होने लगते हैं, जिसका असर हमारे स्किन में नजर आता है. इस खुजली और ड्राई स्किन जैसी परेशानियां पेश आ सकती हैं.

किडनी में किसी तरह की खराबी आने पर बॉडी में टॉक्सिंस और मिनरल्स (toxins and minerals) का लेवल बढ़ने लगता है, इसका असर हमारे मसल्स पर होता है. कई लोगों को मांसपेशियों में तेज दर्द उठने लगता है.

आमतौर पर एक हेल्दी एडल्ट के लिए रोजाना 7-8 घंटे की नींद काफी है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो इसके पीछे किडनी की बीमारी हो सकती है. कई रिसर्च में स्लीप एपनिया का कनेक्शन गुर्दे की बीमारी से मिला है.

किडनी में प्रॉब्लम आते ही एरिथ्रोपोइटिन नामक हार्मोन की कमी होने लगती है, ये हमारे शरीर को लारेड ब्लड सेल्स को बनाने के लिए इशारे देने लगते हैं. इससे खून की कमी और सांसों में तकलीफ बढ़ सकती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Union Budget 2023: संसद भवन में बजट भाषण के बीच लगाया जाता रहा है शायरियों का तड़का; पढ़ें इसस जुड़े कुछ अहम किस्से

Wed Feb 1 , 2023
नई दिल्ली। ‘हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती….’। कुछ ऐसी ही शायरियां और कविताएं ज्यादातर आपने किसी महफिल या फिर दोस्तों के बीच सुनी होंगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम खबरें छोड़कर आपको शायरियां क्यों सुना रहे हैं। दरअसल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved