• img-fluid

    पेट में है बड़ी गड़बड़ी का संकेत देते हैं ये 5 लक्षण, नजर अंदाज करना पड़ सकता है भारी

  • September 22, 2022

    नई दिल्ली । हम सभी की सेहत (Health) का रास्ता ही पेट से होकर जाता है. अगर हम अपने पेट को हेल्दी फूड देते हैं तो वो हमारे पूरे शरीर को हेल्दी रखता है. लेकिन आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम सभी हेल्दी डाइट की जगह बाहर का तला-भुना फास्टफूड(fried fast food) खाने के आदी होते जा रहे हैं जिसका खामियाजा (brunt) हमारे पेट को उठाना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी अब तक अपने पेट की हेल्थ पर ध्यान नहीं दे रहे थे तो अलर्ट हो जाइए. इस खबर के जरिए हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप अपनी गट हेल्थ का अंदाजा लगा सकते हैं और कुछ गड़बड़ होने पर उसे आज से सुधार भी सकते हैं.



    आयुर्वेद में अग्नि शब्द का मतलब है मेटाबॉलिक फायर (metabolic fire) यानि खाने को डाइजेस्ट कर उसके पोषक तत्वों को अवशोषित कर शरीर के बाकी अंगों तक पहुँचाना. अग्नि भोजन को ऊर्जा में बदलती है जो शरीर के बाकी अंगों के काम करने के लिए जरूरी है. एक असंतुलित अग्नि का मतलब आमतौर पर पेट का खराब स्वास्थ्य है जिससे आप कई समस्याओं का सामना कर सकते हैं. इसकी वजह से भूख में कमी, थकान, भारीपन और सुस्ती होती है. इसके अलावा आयुर्वेद में गैस, कब्ज, स्किन का ड्राई होना, अनिद्रा, मसूड़ों का कमजोर (weakening of the gums) होना मांसपेशियों की ऐंठन गट हेल्थ के खराब होने के संकेत हैं.

     पेट की समस्या
    अगर आप एसिडिटी, गैस, सूजन, दर्द, ऐंठन, बार-बार डकार आना और पेट फूलना जैसी समस्याओं का अनुभव करते हैं तो ये भी खराब गट हेल्थ का संकेत है.

    बार-बार कब्ज या दस्त होना
    कब्ज या दस्त पेट के खराब स्वास्थ्य के लक्षण बताते हैं. बेहतर होगा कि आप अपने आहार में फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल करें. अगर आपको कब्ज है तो खूब सब्जियां, फल, साबुत अनाज और चोकर को शामिल करें. लेकिन दस्त के दौरान केला, चावल और सेब का सेवन करना सबसे अच्छा है. चूंकि ये खाद्य पदार्थ हल्के होते हैं इसलिए ये पेट खराब नहीं करते हैं. इसके अलावा ये पेट में फूड बाइंडिंग का काम भी करते हैं. अगर आपको भी इनमें कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे इग्नोर ना करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

    जीभ पर सफेद परत
    क्या आपकी जीभ पर भी लंबे समय से सफेद परत जमी हुई है, अगर आपका जवाब हां तो इसका मतलब है कि आपका पेट आपसे शिकायत कर रहा है. सफेद जीभ एक चेतावनी संकेत है कि आपके पाचन तंत्र(Digestive System) पर दबाव है. जब आपकी जीभ पर भारी परत चढ़ी होती है तो ये सफेद दिखाई देने लगती है. अगर आपके पाचन तंत्र पर दबाव होता है तो इसका मतलब है कि आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है. नतीजतन पेट को यीस्ट और बैक्टीरियल संक्रमण (bacterial infection) से घिरने का खतरा होता है.

    भूख में कमी
    हर बार मील और उसकी सही मात्रा अग्नि को मजबूत होती है. एक बार खाने के बाद उसे पचने का समय दें. मील के बीच अंतराल बेहद जरूरी है. इसके साथ ही अपनी डाइट को बैलेंस करना भी जरूरी है. ना ही कम और ना ही ज्यादा बल्कि हम सभी को जरूरत मात्रा में खाना चाहिए.

     पेट का कैसे रखें ख्याल
    आयुर्वेद एक्पर्ट्स का कहना है कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए पेट का स्वस्थ होना जरूरी है और ये तभी हेल्दी होगा जब आपका खाना हेल्दी होगा. अगर आप यहां दिए गए टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप भी अपने पेट का ख्याल रख सकते हैं और उसे बीमार होने से बचा सकते हैं.

    जब आप वास्तव में भूखे हों, तब ही खाना खाएं. भूख लगने का मतलब है कि आपने आखिरी बार जो भोजन किया था, वो पूरी तरह पच गया है. कभी-कभी हम गलती से मान सकते हैं कि हम भूखे हैं जबकि वास्तव में हमें केवल ऐसा महसूस हो रहा होता है. कई बार हमारा गला सूख रहा होता है और हमें लगता है कि हमारा पेट खाली है. इस स्थिति में अगर आप पानी पी लेते हैं तो आपके अंदर भूख का एहसास तुरंत खत्म हो जाता है.

    हम सभी को शांत और सुकून से खाना खाना चाहिए. भोजन से हमारी जिंदगी चल रही है इसलिए इसे शरीर को देने से पहले कोशिश करें कि आप पूरे इत्मिनान में हों. चलते-फिरते, टेलीविजन, किताब, फोन या लैपटॉप पर समय बिताते हुए खाने से बचें. आपको खाते वक्त सिर्फ खाने पर ध्यान देना चाहिए.

    हम सभी को शरीर की जरूरत के हिसाब से ही अपनी खुराक लेनी चाहिए. किसी और को देखकर कम या ज्यादा खाना ना खाएं. जब आपको पेट भरने का एहसास हो उसके बाद ना खाएं.

    शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि आप हेल्दी फूड और उसका सही मात्रा में सेवन करें. लेकिन इसके साथ ये भी जरूरी है कि आप ताजा बना हुआ खाना खाएं ना कि फ्रिज में निकला हुआ. ताजा खाना खाने से आपकी गट हेल्थ बहुत अच्छी रहती है.

    अपने भोजन के समय को पाबंद करें. हेल्दी खाने के साथ ही उसे समय पर खाना बेहद जरूरी है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    गुजरात पुलिस ने एक साल में जब्त किया 6,500 करोड़ रुपये का ड्रग्स, तस्करी में 750 लोगों को भेजा जेल

    Thu Sep 22 , 2022
    अहमदाबाद । बीते एक साल में गुजरात की पुलिस ने 6,500 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया है। इसके साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल लगभग 750 लोगों को जेल भेजा गया। राज्य सरकार (State government) ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। विधानसभा (Assembly) में बुधवार को ड्रग्स के मुद्दे पर गरमागरम बहस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved