• img-fluid

    लॉन्च होते ही छा जाएगी ये 5 SUV, बस थोड़ा इंतजार, दिलों पर करेगी राज

  • May 31, 2022


    नई दिल्ली। भारत में आज के समय में लोग एसयूवी गाड़ियों को खरीदना खूब पसंद कर रहे है। हैचबैक या प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों के मुकाबले में एसयूवी बोल्ड डिजाइन, मस्कुलर बॉडी और साइज के मामले में भी काफी बड़ी होती है। ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम और ऑफ-रोडिंग के लिहाज से एसयूवी गाड़ियां लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। आने वाले कुछ समय में इंडियन मार्केट में मारुति, महिंद्रा सहित कई कंपनियों की ऑफ-रोड एसयूवी लॉन्च होने वाली है। आइए हम आपको उनके बारे में जानकारी देते है।

    MARUTI SUZUKI JIMNY : मारुति सुजुकी अपनी ऑफरोड SUV जिम्नी (Jimny) अगले साल लॉन्च करेगी। ऑटो एक्सपो 2020 में इस कार को पहली बार पेश किया गया था। तभी से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार सभी को है। अब जिम्नी का 5-डोर वैरिएंट आ रहा है। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से हो सकता है। जिम्नी महिंद्रा थार से सस्ती होगी। इस ऑफ-रोड कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 6,000 rpm पर अधिकतम 101bhp की पावर और 4,000 आरपीएम पर 130 एनएम का टार्क जेनरेट करेगा। ये इंजन न्यू ब्रेजा, अर्टिगा और सियाज में भी आ रहा है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। ऑफ-रोड एसयूवी लैडर फ्रेम चेसिस को अंडरपिन करेगी और सुजुकी की ऑलग्रिप प्रो 4 व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी, 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और लो रेंज ट्रांसफर गियर के साथ आएगी। वहीं, इसके बेस वैरिएंट की कीमत 10 लाख से कम हो सकती है।


    5 DOOR FORCE GURKHA : Force Motors की ऑफ-रोडिंग एसयूवी Force Gurkha का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। अब इसकी लॉन्चिंग लगभग तय हो गई है। 2021 फोर्स गोरखा को पहली बार ग्रेटर नोएडा में पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। Gurkha 4X4 जाहिर तौर पर एक ऑफ-रोडर होगी, और इस सेगमेंट में कार का मुकाबला Mahindra Thar के साथ रहने वाला है। कंपनी नई Gurkha को 3-डोर और 5-डोर वर्जन में ला सकती है। 2021 गोरखा में LED DRLs के साथ हेडलाइट्स, नया ग्रिल और फ्रंट बम्पर, एक स्नोर्कल, फ्रंट फेंडर पर टर्न इंडिकेटर्स, रिडिजाइन टेललाइट्स, नए डिज़ाइन वाले व्हील और एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे कई डिज़ाइन अपग्रेड देखने को मिलेंगे। ऑटो एक्सपो में दिखाया मॉडल काफी रगिड था। यह देखना बाकी है कि प्रोडक्शन वर्जन इससे कितना सिमिलर होगा।

    5 DOOR MAHINDRA THAR : महिंद्रा थार 5 डोर ऑफ-रोड एसयूवी अगले साल लॉन्च होने वाली है। यह बीफियर फ्रंट बम्पर, बड़े स्टील व्हिल्स के साथ आएगी। इसके साथ ही इसमें बड़ा केबिन भी होगा। बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए कार कंपनी इसके सस्पेंशन और स्टीयरिंग को अलग तरह से ट्यून कर सकती है।

    NEW MAHINDRA SCORPIO-N : महिंद्रा की न्यू स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) 27 जून को लॉन्च होगी। जैसे-जैसे इसकी लॉन्चिंग की डेट नजदीक आ रही है इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आ रही है। अब तक कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में इसका डिजाइन लीक हो चुका है। अब स्कॉर्पियो एन के कलर वैरिएंट से जुड़ी डिटेल सामने आई है। कस्टमर इस SUV को 6 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें चॉकलेट ब्राउन, इंडिगो ब्लू, ओशन ब्लू, जंगल ग्रीन, चेरी रेड और पर्ल व्हाइट शामिल है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो एन कंपनी की बेहद लग्जरी और पावरफुल SUV होगी।

    TOYOTA RAV4 : Toyota RAV4 SUV को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जबकि कंपनी इसके भारत में लॉन्च के बारे में चुप्पी साधे हुए है, एसयूवी 2023 में लॉन्च होने हो सकती है। इस गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपये से 60 लाख रुपये के बीच होगी। TNGA-K प्लेटफॉर्म पर आधारित, RAV4 को 2.5L नेचुरली एस्पिरेटेड एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन और 215bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 8-स्पीड eCVT गियरबॉक्स और तीन ड्राइविंग मोड- नॉर्मल, इको और स्पोर्ट होंगे।

    Share:

    शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके

    Tue May 31 , 2022
    नई दिल्ली। शरीर के अनचाहें बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि आप लंबे समय तक के लिए इन बालों की ग्रोथ को रोक सकते हैं या फिर यूं मान लीजिए कि बालों की ग्रोथ स्लो हो सकती है। यूं तो बाजार में कई सारे प्रोडक्ट मिलते हैं जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved