समय (Time) किसी के लिए भी हमेशा एक जैसा नहीं रहता है। कभी अच्छा समय चलता है, तो कभी बुरा। अच्छे दिन तो हंसी खुशी से बीत जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान बुरा समय करता है। फिर इंतजार रहता है कि कब ये बुरा समय गुजरे और अच्छे दिन फिर आएं। ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार ने बताए अच्छे दिन आने से पहले मिलने वाले पांच संकेत।
बुरे समय के संकेत
ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार ने बताया कि जब आपका समय अच्छा नहीं चल रहा होता है, तो उसके भी कुछ संकेत मिलते हैं। आपके घर में अजीब खामोशी रहेगी। यदि आप गाय, कुत्तों को कुछ खिलाते हैं, तो वे भी आपके हाथ से कुछ नहीं खाएंगे, ना तो घर में कोई रौनक दिखाई देगी और ना हीं किसी रिश्तेदार का आवागमन सामान्य दिनों की तरह होगा।
शुभ समय के मिलते हैं ये संकेत
गौरैया (Sparrows) – जब आपका अच्छा समय आने वाला होता है, तो आपके घर के आंगन में गौरैया की चह-चहाहट सुनाई देने लगेगी। यदि आपके घर में गौरेया आए, तो उसे दाना डालें।
गाय (Cow) – यदि आपके घर के सामने अचानक गाय आकर रुक जाए, तो समझ लीजिये आपका अच्छा समय आने वाला है। गाय को पहली रोटी या जो कुछ भी हो, वो खाने के लिए जरूर दें। ऐसा करने से लाभ मिलेगा।
आक का पौधा (Madar plant) – जब भी आपका अच्छा समय आने वाला होता है, तो आपके घर के सामने आक का पौधा उगता हुए नजर आएगा। ये भी बहुत शुभ मन जाता है।
सफेद कबूतर (White Pigeon) – यदि आपके घर में सफेद कबूतर आकर बैठे, तो समझ जाएं कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है.।
तितली (Butterflies) – अच्छा समय आने से पहले आपको विभिन्न रंगों की तितिलियां देखने को मिल जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved