नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों के राशि परिवर्तन या गोचर को महत्वपूर्ण माना गया है. जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर देखा जा सकता है. इसके शुभ या अशुभ किसी भी तरह के प्रभाव हो सकते हैं. साल का छठा महीना (sixth month) जून शुरू होने को है. इस बाक जून माह में कुछ ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
जून का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में जून माह में 5 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन (change amount) करने जा रहे हैं. और ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव अन्य राशियों के जातक पर भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कौन सा ग्रह कब राशि परिवर्तन करने जा रहा है. जून माह के दूसरे दिन ही मंगल ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. इस दौरान मंगल ग्रह मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में मंगल ग्रह को मेहनत, शौर्य, शक्ति, साहस और पराक्रम का कारक माना गया है.
2 जून को मंगल के गोचर के बाद 3 जून को बुध ग्रह वक्री करने जा रहे हैं. 3 जून को बुध ग्रह वृषभ राशि में वक्री करेंगे. किसी भी ग्रह के वक्री होने पर वे सीधा चलने की बजाए उल्टी दिशा में चलता है. अगर किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है तो व्यक्ति शिक्षा, करियर, व्यापार और नौकरी में तरक्की पाता है. कुंडली में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, विवेक और निर्णय की क्षमता का कारक माना गया है.
जून माह के 15 तारीख को ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. इस दौरान सूर्य देव वृषभ राशि मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में मजबूत सूर्य व्यक्ति को मान-सम्मा और यश की प्राप्ति होती है. वहीं, सूर्य कमजोर होने पर व्यक्ति के स्वास्थ्य, प्रतिष्ठा और तेज पर नकारात्मक असर पड़ता है.
जून की 20 तारीख को गुरु यानी की बृहस्पति ग्रह कुभ राशि में वक्री करने जा रहे हैं. गुरु ग्रह को धन, वैभव, वैवाहिक जीवन, संतान और विद्या आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में गुरू मजबूत होने पर व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. जून में पांचवां ग्रह 22 जून को शुक्र ग्रह कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस अवधि में शुक्र ग्रह मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक माना जाता है. कुंडली में ये कमजोर होने पर व्यक्ति आर्थिक तंगी से घिर जाता है. वहीं, शुक्र ग्रह के मजबूत होने पर व्यक्ति को सुख-संपत्ति, धन और कीर्ति में वृद्धि होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved