नेवसेहीर (तुर्की)। तुर्की के एक शहर से खेत के भागी कुछ भेड़-बकरियों ने हलचल मचा दी। खेत से भागने के बाद इन जानवरों ने गार्ड्स का भी पीछा किया। सोशल मीडिया में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरी, एक भेड़ और भेड़ के तीन बच्चों ने तुर्की के नेवसेहीर हॉल में खौफ पैदा कर दिया। ये भेड़-बकरी किसान हसन उनबुलन के थे और एक रात पहले ही अपने खेत से शहर की ओर भागे थे।
वीडियो में देख सकते हैं कि दो गार्ड्स हॉल के अंदर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ रहे थे कि तभी ये जानवर इनके पीछे पड़ गए। दोनों गार्ड्स भवन के अंदर घुस गए और इन पांचों जानवरों को सड़क पर छोड़ दिया। इसके बाद एक शख्स कार पार्किंग की तरफ आया तो भेड़ ने उस पर भी हमला किया, लेकिन शख्स ने किसी तरह खुद को बचा लिया और कार के पीछे खुद को छुपा लिया। ये जानवर काफी देर ऐसे ही आतंक मचाते रहे। ये जानवर सिटी हॉल में घुसने वाले हर शख्स के पीछे पड़ने लगे।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। तुर्की के नेवसेहीर शहर के स्थानीय अधिकारी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ये जानवर हसन उनबुलन किसान के हैं। हसन ने अपने खेत में जानवरों के गायब होने के बाद इनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। हसन ने मीडिया को बताया, ‘मैं लंबे समय तक अपने जानवरों को ढूंढता रहा, लेकिन मुझे वो नहीं मिले। इसके बाद मैं नेवसेहीर शहर गया ताकि अपने गुम जानवरों की शिकायत दर्ज करा सकूं। मुझे पता चला कि अधिकारियों ने मेरे जानवरों को एक तालाब के पास सुरक्षित रखा है। अधिकारियों ने बाद में मेरे जानवर मुझे लौटा दिए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved