• img-fluid

    31 जुलाई से पहले नहीं निपटाए ये 5 महत्वपूर्ण काम, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा आपको

  • July 28, 2022


    नई दिल्ली: आज 28 जुलाई, गुरुवार है. 31 जुलाई बेहद करीब है. यदि आप भी चाहते हैं कि 31 जुलाई के बाद आपको कोई परेशानी न हो तो आपको पांच महत्वपूर्ण कार्य बिना देरी के निपटा लेना चाहिएं. ये काम चूंकि अलग-अलग हैं, इसलिए इनमें के कोई एक या दो काम आपके लिए भी लागू होते ही होंगे. इन पांच कामों में पीएम किसान योजना के लिए e-KYC कराना, सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना, गैस सिलेंडर बुक करना, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का गैस कनेक्शन कार्ड से लिंक कराना, और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना शामिल हैं. तो हम एक-एक करके सबके बारे में आपको बता रहे हैं.

    ITR फाइल करना
    इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. यदि आप इस दिन तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करेंगे तो आपको बाद में फाइन के साथ इसे फाइल करना होगा. सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा में कोई एक्स्टेंशन अभी तक नहीं दी है. समय सीमा के बाद आईटीआर भरने वाले लोगों को जुर्माने के रूप में 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जुर्माना लेट फीस के रूप में लिया जाता है. यदि एक व्यक्ति की कुल आय 5 लाख रुपये से अधिक नहीं है, तो जुर्माना 1,000 रुपये है.

    पीएम किसान योजना में e-KYC
    यदि आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी भी हैं तो आपको तुरंत e-KYC करा लेनी चाहिए. इसकी अंतिम तारीख भी 31 जुलाई है. जो किसान e-KYC नहीं करवा पाएंगे, उन्हें 12वीं किस्त से वंचित रहना पड़ेगा.


    इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी
    अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पर खरीदना चाहते हैं तो गोवा सरकार सब्सिडी दे रही है. इसके लिए आपको 31 जुलाई तक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना होगा और सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा. गोवा सरकार 31 जुलाई तक खरीदे गए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ही सब्सिडी देगी. टू-व्हीलर पर 30,000 रुपये, थ्री-व्हीलर पर 60,000 रुपये और चार पहिये वाली गाड़ी पर 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है.

    बदल जाएगी सिलेंडर की कीमतें
    हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतें तय होती है. 1 अगस्त को पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिलेंडर के रेट तय करेंगी. इस बार कंपनियां रेट में इजाफा कर सकती हैं. ऐसे में अगर आप सस्ते में सिलेंडर पाना चाहते हैं तो 5 दिनों के अंदर बुकिंग करा लें.

    राशन कार्ड होल्डर को मिलेंगे 3 फ्री सिलेंडर
    उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, राशन कार्डधारक को सालाना 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. सरकार ने मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए कुछ नए नियम भी जोड़ दिये हैं. इन नियमों के पालन के बाद ही लोगों को मुफ्त सिलेंडर मिल पाएंगे. सरकार के फ्री तीन गैस सिलेंडर का लाभ के लिए कुछ शर्तों का पूरा होना अनिवार्य है। पहला, लाभार्थी को उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है. दूसरा, इसके ल‍िए अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का गैस कनेक्शन कार्ड से लिंक होना जरूरी है. ये लिंक 31 जुलाई 2022 तक कराना है.

    Share:

    हरियाली अमावस्या पर बन रहे तीन राजयोग, इन चीजों का करें दान, घर में आएगी खुशहाली

    Thu Jul 28 , 2022
    नई दिल्‍ली। सावन अमावस्या (Sawan Amavasya) को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है. 28 जुलाई 2022 को हरियाली अमावस्या है. सावन की अमावस्या हरियाली का प्रतीक है. हरियाली अमावस्या (Sawan Amavasya) पर स्नान, दान, पितृशांति (patriarchy) के तर्पण के अलावा पौधा लगाने की भी परंपरा है. सावन में आने वाली इस अमावस्या के दिन भगवान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved