img-fluid

सेहत के लिए बेहद लाभकारी है ये 5 हर्बल टी, स्‍ट्रेस दूर करने के साथ देती हे कमाल के फायदे

  • April 14, 2025

    नई दिल्‍ली। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस या तनाव (stress or tension) होना आम बात है। काफी बिजी लाइफस्टाइल (Lifestyle) होने के चलते इंसान चैन की नींद भी नहीं ले पाता है। लेकिन कुछ प्राकृतिक उपायों को आजमाकर तनाव और टेंशन को छूमंतर किया जा सकता है। यह हर्बल ड्रिंक्स (Herbal Drinks) हमें स्ट्रेस से दूर रखते हैं और फ्रेश फील कराने का काम भी करते हैं। इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य (Health) को बेहतर बनाने और आनंद लेने के लिए सदियों से किया जाता रहा है। इनके सेवन से थकावट, सुस्ती, आलस तो दूर होते ही हैं इसके साथ ही बेहतर नींद लाने में भी काफी हद तक मदद मिलती है।

    ग्रीन टी
    चाय में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है। आपको यह हर घर में आसानी से मिल जाएगी। इसे अधिकतर लोग वजन कम करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस चाय को कैमेलिया साइनेन्सिस नामक एक झाड़ी से प्राप्त किया जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं।



    हिबिस्कस टी
    गुड़हल की चाय के बारे में कम ही लोग जानते होंगे। लेकिन इसके गुणों के बारे में ज्यादातर लोगों को पता है। बता दें गुड़हल हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे स्किन और बालों के लिए रामबाण बताया जाता है। इसके साथ ही यह फूल तनाव और चिंता को दूर करने में भी कारगर माना जाता है। कहते हैं कि इसके फूल के सेवन से हमारी बॉडी में पानी की खपत को बढ़ावा मिलता है, जिससे हमें बार-बार प्यास लगती है और हम पानी के सेवन से हाइड्रेट होते हैं। एक रिसर्च में पाया गया है कि गुड़हल का इंटेक हमें डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है।

    पुदीना हर्बल टी
    पुदीने में औषधीय (medicinal) कई गुण मौजूद होते हैं, जो हमें रिलैक्स महसूस कराने में सहायता करते हैं। पुदीना का इस्तेमााल चटनी, शरबत और कई चीजों के लिए किया जाता है। इसकी चाय को भी लोग काफी पसंद करते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह है इसकी खुशबू। मिंट की खुश्बू हम सबको अच्छी लगती है। इस टी को बनाने के लिए आपको बिल्कुल भी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि इसे केवल गर्म पानी में डालकर तैयार किया जाता है। ‌

    ब्लैक टी
    ब्लैक टी (black tea) को किसी भी बीमारी में सबसे अच्छा नुस्खा माना जाता है। इससे शरीर की कई गंभीर बीमारियां दूर भागती हैं। ‌मोटापे को दूर भगाने के लिए, दर्द, सूजन, खांसी ,जुकाम और बुखार (cough, cold and fever) में भी ब्लैक टी का सेवन करना फायदेमंद होता है। जो लोग ब्लड प्रेशर (blood pressure) की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके लिए ये चाय किसी वरदान से कम नहीं है।

    लेमन टी
    लेमन टी को लोग ज्यादातर वजन कंट्रोल करने के लिए उपयोग में लाते हैं। इसमें नींबू के साथ शहद भी मिलाया जा सकता है। लेमन टी हमारे शरीर की कैलोरी बर्न करने में हेल्प कर सकती है। इसके साथ ही इसे पीने से हमारी स्किन भी ग्लो करती है।

    (नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए लिए हैं हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं . इन्‍हें अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें)

    Share:

    PNB scam: भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले (scam) के मुख्य आरोपी (Main accused) और भगोड़े हीरा कारोबारी (businessman) मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को बेल्जियम (Belgium) में गिरफ्तार ( arrested) किया गया है. उसे 12 अप्रैल को बेल्जियम के एक अस्पताल से अरेस्ट किया गया था. कहा जा रहा है कि भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved