img-fluid

आज से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, जिनका आप पर होगा सीधा असर

November 01, 2021

नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही महंगाई (Inflation) एवं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Rising prices of petrol and diesel) के बाद 1 नवंबर (November 1st) से लोगों को कुछ और झटके लगने वाले हैं। सोमवार से बैंकों के ग्राहकों को जमा और निकासी पर शुल्क (fee) देना होगा। ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव की अनुमान है। रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को देना होगा शुल्क
1 नवंबर (November 1st) से बैंकों के ग्राहकों को पैसा जमा करने और निकालने पर शुल्क(Fees for depositing and withdrawing money) देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के ग्राहकों को अब एक लिमिट के बाद निकासी और जमा पर शुल्क देना होगा। साथ ही ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपये देने होंगे। जमा खाते में एक महीने में तीन बार से ज्यादा पैसे जमा करने पर 40 रुपये देने होंगे। हालांकि, जनधन खाताधारकों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन निकासी पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा।


बदलेगा ट्रेनों का समय
ट्रेनों का टाइम टेबल भी 1 नवंबर से बदल रहा। इसके बाद से करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय बदल जाएगा। 13,000 पैसेंजर ट्रेनों और 7,000 मालगाड़ियों का टाइम टेबल भी बदल रहा है।

गैस सिलिंडर बुक करने को अब ओटीपी
अब गैस सिलिंडर बुक करने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की जरूरत होगी। बिना इसके बुकिंग नहीं होगी। सिलिंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय को ओटीपी बताने के बाद ही आपको सिलिंडर मिलेगा।

बढ़ सकते हैं रसोई गैस के दाम
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ाती हैं। कीमतें इस महीने भी बढ़ सकती हैं।

राजधानी में खुलेंगे स्कूल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों से कहा है कि वे फिजिकल क्लास में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षा जारी रखें।

Share:

डेंगू के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार चिंतित, Mansukh Mandaviya आज लेंगे अहम फैसला

Mon Nov 1 , 2021
  नई दिल्‍ली । डेंगू (Dengue) इस वक्त लगातार अपने पैर पसार रहा है। राजधानी दिल्ली में भी इस वक्त डेंगू लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते डेंगू के मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) आज डेंगू की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली सरकार के साथ बैठक (Meeting […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved