img-fluid

कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देते हैं ये 5 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, बजट में आराम से हो जाएंगे फिट

May 02, 2021

नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो यह खबर हो सकती है आपके लिए अच्‍छी ।कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला फोन किस को नही चाहिए होता है । इसलिए आज हम इस लेख के माध्‍यम से अपके लिए लेकर आयें है 10 हजार रुपये से कम बजट के पांच बेस्ट फोन जिनमें फीचर्स भी बेहतरीन मिलते हैं और बजट में भी आराम से फिट हो जातें हैं तो आइये जानतें हैं….

Redmi 9 Power
शुरुआती कीमत- 9,999 रुपये*(फ्लिपकार्ट)
10 हजार से कम बजट में Redmi 9 Power एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फोन में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन में 48 मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर समेत कई फीचर्स से लैस है।



Realme Narzo 30A स्‍मार्टफोन
शुरुआती कीमत- 7,999 रुपये* (फ्लिपकार्ट)
यह Realme का एक बेस्ट सेलिंग लो-बजट स्मार्टफोन है। लुक्स के मामले में यह काफी डिसेंट है। फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। 10 हजार से कम बजट में 3GB और 4GB रैम मॉडल दोनों उपलब्ध है। कम कीमत के बावजूद इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा समेत कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

Moto G10 Power स्‍मार्टफोन
शुरुआती कीमत- 8,999 रुपये* (फ्लिपकार्ट)
Moto G10 Power में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह नियर एंड्रॉयड स्टॉक वर्जन पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर समेतत कई अन्य खूबियां हैं।

Redmi 9 Prime स्‍मार्टफोन
शुरुआती कीमत- 9,499 रुपये* (फ्लिपकार्ट)
Redmi 9 Prime 10 हजार से की कीमत में मिलने वाला एक दिलचस्प है। फोन में क्वाड रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इसमें 5020mAh बैटरी, 6.5 इंच 1080p एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर समेत कई खूबियां हैं।

Realme C25 स्‍मार्टफोन
शुरुआती कीमत- 9,499 रुपये* (फ्लिपकार्ट)
Realme C25 में 10 हजार से कम बजट में 6000mAh की बड़ी बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट मिल जाता है। इसके अलावा इस फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले है।

Share:

सांस लेने का यह है जादुई तरीका, फेफड़े होंगे मजबूत, कोरोना रहेगा दूर

Sun May 2 , 2021
डेस्‍क। कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं- मसलन सांस फूलना, ऑक्सीजन की कमी, बुखार, शरीर, मांसपेशियों में दर्द, सूखी काफ वाली खांसी, सिरदर्द आदि। कई मरीजों में कोरोना की एंटीजेन और आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी एचआरसीटी की रिपोर्ट में फेफड़ों में कोरोना संक्रमण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved