• img-fluid

    Taarak Mehta टीवी शो के इन 5 एक्टरों की अब तक नहीं हुई शादी, जाने इनके बारे में…

    June 14, 2021

    मुंबई । फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है. इस सीरियल के हर किरदार से दर्शकों का खास लगाव है. इन बीते सालों में कई कॉमेडी शो आए और बंद हुए लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई. शो में कई कलाकार कपल के तौर पर नजर आते हैं तो कुछ सिंगल, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो के कई एक्टर आज तक कुआंरे हैं और बैचलरहुड एन्जॉय कर रहे हैं.

    5 स्टार्स से करिए मुलाकात
    आज हम ऐसे 5 किरदारों से आपको रूबरू करवा रहे हौं, जो अभी भी बैचलरहुड एन्जॉय कर रहे हैं. आइए आपको मिलवाते हैं इन कलाकारों से…


    तनुज महाशबदे उर्फ ​​कृष्णन अय्यर


    तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) यानी हमारी गोकुलधाम सोसाइटी के कृष्णन अय्यर भी असल जीवन में अब तक कुंआरे हैं. जबकि शो में वह सोसाइटी की सबसे स्टालिश महिला बबीता के पति हैं.

    मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी

    शो में बबीता अय्यर यानी कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर की पत्नी का किरदार निभाकर पहचान पाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) रियल लाइफ में अब भी सिंगल हैं. मुनमुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं.

    गुरुचरण सिंह उर्फ ​​रोशन सिंह सोढ़ी


    सरदार रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर लोगों के चेहरे पर हंसी लाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) हमेशा अपनी पत्नी रोशन से प्यार करते नजर आते हैं. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि असल जीवन में अब तक वह कुंआरे हैं. बता दें कि गुरुचरण ने साल 2013 में कुछ कारणों के चलते शो छोड़ दिया था. लेकिन आज भी उनका किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है.

    नेहा मेहता उर्फ अंजली मेहता


    गोकुलधाम सोसाइटी के बुद्धिमान सदस्य तारक मेहता की पत्नी अंजली भाभी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) ने अब तक रियल लाइफ में किसी को अपना जीवन साथी नहीं बनाया है.

    बावरी उर्फ मोनिका भदोरिया


    इस शो में बाघा के पीछे दीवानी बावरी को कौन नहीं पहचानता, वह जब स्क्रीन पर नजर आती हैं तो सबकी बांछें खिल जाती हैं. बावरी का असल नाम मोनिका भदोरिया (Monika bhadoriya) है. क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में अब तक उन्हें अपना बाघा नहीं मिला और वह सिंगल हैं. मोनिका ने किसी कारण से साल 2018 में सीरियल को विदा कह दिया था.

    Share:

    Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितनी है कीमत

    Mon Jun 14 , 2021
    नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल व डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल कीमत अधिकतम 30 से 31 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 28 से 29 पैसे तक बढ़ी है। आज दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल का दाम 96.41 रुपये जबकि डीजल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved