img-fluid

इन 49 स्टूडेंट्स को मिले करोड़ों के जॉब ऑफर

December 22, 2021

कानपुर । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Kanpur) में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट सीजन (Campus Placement) के शुरुआती 8 दिनों में कंपनियों (companies) का बंपर रिस्पांस मिला है। इस दौरान कंपनियों ने 49 स्टूडेंट्स (students) को 1 करोड़ रुपये से ऊपर के पैकेज वाली जॉब ऑफर की हैं।IIT Kanpur के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल प्लेसमेंट (IIT Kanpur Campus Placement) में कंपनियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। प्लेसमेंट (Placement)  में शामिल होने आई बड़ी-बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स को बढ़िया पैकेज ऑफर कर रही हैं। प्रवक्ता के मुताबिक प्लेसमेंट सीजन में 287 कंपनियां भाग लेने पहुंची।इस दौरान 1,041 स्टूडेंट्स ने ऑफर स्वीकार कर नौकरी हासिल कर ली।


इस साल मल्टीनेशनल कंपनियों (multinational companies) ने विदेश में जॉब के 47 ऑफर दिए। सबसे बड़ा पैकेज सालाना 2 लाख 74 हजार 250 डॉलर वाली जॉब का रहा। जबकि देश में 1 करोड़ 20 लाख रुपये सालाना पैकेज की जॉब ऑफर की गई. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले साल अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया था लेकिन उसकी पूर्ति इस साल हो गई।इस साल कैंपस प्लेसमेंट (IIT Kanpur Campus Placement) में 150 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। जॉब के बढ़िया ऑफर मिलने से स्टूडेंट्स भी खुश हैं।वहीं कंपनियां भी अपनी ग्रोथ के लिए और टैलंट को हायर की रणनीति बना रही हैं।

Share:

पिज्जा-बर्गर छोड़िए, इस बार भी भारतीयों का फेवरेट रहा समोसा, जानिए मीठे में क्या रहा पसंदीदा

Wed Dec 22 , 2021
नई दिल्ली।  जब तक रहेगा समोसे (samosas) में आलू…ये गाना आपने फिल्म (Film) में जरूर सुना होगा और यकीनन समोसे  (sure samosas) का नाम सुनकर किसी भी भारतीय (Indian)के मुंह में पानी आ जाना स्वाभाविक है। यह  हमारे देश ( Country) की आन बान शान जो है, आप रोज विदेशी स्नेक्स और व्यंजन ट्राई कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved