नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों का राशि परिवर्तन ही नहीं बल्कि उनकी स्थिति में हुआ हर छोटा बदलाव भी बड़ा असर डालता है. ग्रह का अस्त होना, उदित होना भी इन महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल है. इस महीने धन, बुद्धि, तर्क, व्यापार के कारक ग्रह बुध (wed) अस्त होने जा रहे हैं. इसका 4 राशि वालों पर शुभ असर होगा.
वैसे तो किसी भी ग्रह का अस्त होना अच्छा नहीं माना जाता है. लेकिन कई बार ग्रहों का अस्त होना भी कुछ राशि वालों के लिए शुभ साबित होता है. 18 मार्च 2022 को अस्त हो रहे बुध भी 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ फल देंगे. उनके लिए यह अवधि लाभ ही लाभ कराएगी.
मेष (Aries)
बुध का अस्त होना मेष राशि के जातकों को वर्कप्लेस पर सम्मान दिलाएगा. उन्हें धन लाभ होगा. कामों में सफलता(Success) मिलेगी. कुल मिलाकर नौकरी करने वालों और व्यापार करने वालों दोनों के लिए यह समय शुभ रहेगा.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त होना प्रमोशन-इंक्रीमेंट का योग बना रहा है. यह समय उन्हें प्रतिष्ठा भी दिलाएगा और आर्थिक स्थिति (economic condition) को खासी मजबूती भी देगा. परिवार में भी खुशहाली रहेगी.
मकर (Capricorn)
बुध के अस्त होते ही मकर राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. उन्हें मैरिड लाइफ में ढेरों खुशियां मिलेंगी. धन लाभ होगा. अब तक चली आ रही आर्थिक समस्याएं अब खत्म हो जाएंगी. निवेश करने के लिए यह समय अच्छा है.
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों को बुध का अस्त होना करियर में तरक्की दिलाएगा. जॉब वालों को प्रमोशन मिलेगा तो व्यापारी यदि कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. पुराना लेन-देन निपटाने के लिए यह समय अच्छा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved