नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र मानता है कि जब कोई ग्रह गोचर करता है तो इसका असर उस ग्रह से संबंधित राशियों पर भी पड़ता है. यह असर शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का हो सकता है. इस वर्ष दिसंबर का महीना ग्रह नक्षत्रों की स्थितियों के हिसाब से काफी शुभ माना जा रहा है. दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में शनि, बुध और शुक्र ग्रह एक ही राशि मकर में एकत्रित होने जा रहे हैं. इसका कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. तो आइये जानते हैं…
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2022 के आखिरी माह में इन ग्रहों का एक ही राशियों में इकट्ठा होना मेष राशि वालों के लिए शुभ होने वाला है. बुध, शुक्र और शनि की युति (combination) से मेष राशि वालों को लाभ प्राप्त होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि (Aries) वालों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और आय में वृद्धि होने की संभावना है. यदि अपना नया व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है. घर परिवार का सहयोग प्राप्त होगा और धन लाभ के संकेत बन रहे हैं.
कन्या राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि (Capricorn) में बुध, शुक्र और शनि ग्रह के एक साथ इकट्ठा होने से कन्या राशि वालों का समय अच्छा होने वाला है. बेरोजगार लोगों को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. आय के क्षेत्रों में वृद्धि होने की पूरी संभावना है. यदि आप नौकरीपेशा वर्ग से हैं तो आपको प्रमोशन प्राप्त होगा. इसके अलावा किसी पुराने मित्र के मिलने से आपका मन भी खुश रहेगा.
कर्क राशि- मकर राशि में शनि, बुध और शुक्र (Saturn, Mercury and Venus) के इकट्ठा होने से कर्क राशि वालों को अत्यधिक लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. कर्क राशि वालों को इस दौरान वाहन सुख प्राप्त हो सकता है. साथ ही आय के स्रोत भी बढ़ेंगे. कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले से और ज्यादा मजबूत होगी. पैतृक संपत्ति में चल रहा विवाद खत्म होगा. यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह के योग बन सकते हैं. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.
मीन राशि- मकर राशि में बुध, शुक्र और शनि ग्रह के एक साथ इकट्ठा होने से मीन राशि वालों को अपने कार्य क्षेत्र में काफी उन्नति मिलने वाली है. मीन राशि वालों की आय में वृद्धि भी होगी. यदि आप व्यापारी वर्ग के हैं तो आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है. इसके अलावा, मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. कारोबार में बड़ी डील फाइनल होने से लाभ प्राप्त होगा.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से पेश की गई है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved