नई दिल्ली: ग्रहण (Grahan) लगने को खगोलीय दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. हालांकि हिंदू धर्म (Hindu Religion) में ग्रहण का और भी अधिक महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं (religious beliefs) के अनुसार ग्रहण एक अशुभ घटना है कई तरह से लोगों के जीवन को प्रभावित करती है. अभी हाल ही में 20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगा था.
अब 5 मई को 2023 को साल का दूसरा ग्रहण और पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगने वाला है. 5 मई को लगने वाला ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. यह भारत में नहीं दिखेगा और इसका सूतक काल भी भारत मे मान्य नहीं होगा. लेकिन इस ग्रहण का कई राशि के जातकों पर अशुभ प्रभाव होगा. इस दौरान इन राशियों को सतर्क रहना होगा.
मेष राशि: चंद्र ग्रहण के दौरान मेष राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. आपके गलत फैसले आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं. आप कानूनी विवाद में भी फंस सकते हैं.
वृषभ राशि: आपका लोगों से वाद-विवाद हो सकता है और परिवार के साथ भी मनमुटाव हो सकता है. आपको इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है. चिंता की वजह से आपका मन परेशान हो सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों पर ग्रहण का बुरा प्रभाव पडे़गा. आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है. आपको नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रहण के दौरान भगवान शिव की पूजा करने से आपको लाभ मिलेगा.
सिंह राशि: आपको अपने घर-परिवार का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें. अन्यथा आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. चंद्र ग्रहण से इन सभी राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved