कुछ लोग जीवन में आने वाली चुनौतियों (challenges) का डटकर सामना करते हैं। जबकि कुछ आने वाली मुश्किलों का सामना किए बिना ही हार मान लेते हैं। ऐसे लोगों में संघर्ष (struggle) की भावना नहीं होती है। ऐसे लोग आगे आकर परेशानियों से निपटने की कोशिश नहीं करते हैं। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ऐसी ही कुछ राशियों का जिक्र किया है जो आसानी से हार मान लेती हैं। कहा जाता है कि इन राशियों को लगता है कि उन्हें दुख या कठिन परिस्थिति (Difficult situation) में खुद को रखने की जरूरत नहीं है। यह चीजों को वक्त पर छोड़ने का विकल्प जल्दी चुन लेते हैं। जानिए इन राशियों के बारे में-
मीन राशि- मीन राशि के जातक बेहद प्रतिभाशाली और क्रिएटिव होते हैं। लेकिन इसके बावजूद यह निराशावादी होती हैं। इन्हें लगता है कि अगर चीजें उनके हिसाब से रास्ते पर नहीं जा रही हैं तो संघर्ष करने का मतलब नहीं है। यह असफलता के भय से चीजों को बीच में ही छोड़ देते हैं।
कर्क राशि– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि वाले ज्यादा भावुक होते हैं। कभी-कभी यह भावनाओं (Feelings) में आकर फैसले ले लेते हैं और उन स्थितियों को खत्म कर देते हैं, जिनमें इन्हें मजा नहीं आता है। कर्क राशि वालों की यह आदत इन्हें हतोत्साहित भी करती है।
तुला राशि- तुला राशि वाले लोग चीजों और जीवन को गंभीरता (seriously) से नहीं लेते हैं। अगर इनके हिसाब से चीजें नहीं होती हैं तो यह उसे छोड़ना या बंद करना पसंद करते हैं। यह चुनौतियों का हटकर सामना करने से बचते हैं और अपने हिसाब से रास्ता चुनने में विश्वास रखते हैं।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved