नई दिल्ली। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली चयन समिति ने आखिरी बार सोमवार 31 अक्टूबर को भारतीय टीम (Indian team) का चयन किया। उन्होंने एक साथ चार सीरीजों के लिए चार अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। करीब दो दर्जन खिलाड़ियों को इन टीमों में मौका मिला है, लेकिन कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद नहीं चुने जाने से निराश हैं। इनमें पृथ्वी शॉ, नितीश राणा, रवि बिश्नोई और उमेश यादव (Bishnoi and Umesh Yadav) का नाम शामिल है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) के लिए टीम का चयन किया है। इसके अलावा बांग्लादेश के दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान हुआ है। इन चार सीरीजों में तीन अलग-अलग कप्तान भारत (India) के लिए उतरेंगे।
उधर, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) किसी भी टीम में नहीं चुने गए हैं। ऐसे में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर साईं बाबा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “उम्मीद है कि साईं बाबा (sai baba) आप सब कुछ देख रहे होंगे।” वहीं, उमेश यादव ने टी20 टीम से बाहर होने पर लिखा, “भले ही आप मुझे मूर्ख बना रहे हो, लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि भगवान आपको देख रहा है।” उमेश टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।
नितीश राणा ने भी अपनी निराशा जाहिर की और लिखा, “HOPE यानी होल्ड ऑन, पेन एंड्स।” वहीं, रवि बिश्नोई जो पिछले कई महीनों से टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे, उनको भी टीम में नहीं चुना गया है। उन्होंने लिखा, “वापसी हमेशा असफलता से मजबूत होती है।” बिश्नोई का टी20 टीम में चयन शायद इसलिए नहीं हुआ है, क्योंकि न्यूजीलैंड में स्पिनर सफल नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved