टेक्‍नोलॉजी

ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट में देते हैं शानदार फीचर्स, जानें कीमत

भारत में जितने भी स्कूटर्स अवेलेबल हैं उनमें से ज्यादातर थोड़े वजनी होते हैं। इन स्कूटर्स को चलाना कई बार सीनियर सिटिजंस के लिए मुश्किल हो जाता है। दरअसल ये स्कूटर्स अच्छे पिक-अप के साथ आते हैं। ऐसे में सीनियर सिटिजंस के लिए ज्यादा पावर हैंडल करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर आपके घर में भी कोई सीनियर सिटीजन है जिसे आप इस न्यू ईयर पर स्कूटर गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाले लाइट वेट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे साथ ही इनकी हैंडलिंग भी बेहद आसान होती है।

Ampere Reo:
Ampere Reo की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,799 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC मोटर और 48V की लिथियम-ऑयन बैटरी लगाई गई है जो फुल चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। ये स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 6 का समय लगता है। इस स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ये स्कूटर बेहद हल्का है और कम स्पीड होने की वजह से इसे सीनियर सिटिजंस के लिए परफेक्ट माना जाता है।

Okinawa R30:
इस स्कूटर का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइज 59,000 रुपये है। Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC मोटर के साथ 48V डिटैचेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है जिसकी मदद से ये स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। ऐसे में इसे चलाने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। ये एक ईजी हैंडलिंग स्कूटर है।

Okinawa Lite:
भारत में इस स्कूटर की कीमत 64,000 रुपये है। इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 64,000 रुपये है। अगर बात करें इसके चार्जिंग टाइम की तो इसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद आप इसे 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चला सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ग्राहकों को ऑटो-कट फंक्शन के साथ माइक्रो चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है।

Hero Optima:
Hero Optima इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 41,770 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर में 250W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है। एक बार फुल चार्ज होने में इस स्कूटर को 8 से 10 घंटे का समय लेता है जिसके बाद इसे 25 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 50 किलोमीटर की रेंज देता है। ये स्कूटर आसानी से चलाया जा सकता है और इसे संभालना बेहद आसान है।

Share:

Next Post

Vivo Y30 दमदार स्‍मार्टफोन का एडिशन इन खास फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

Thu Dec 17 , 2020
मोबाइल बाजार में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नया मोबाइल स्मार्ट फोन लॉन्च कर रही है। पिछले दिनों भारत में चीनी कंपनी वीवो ने Vivo V20 Pro लॉन्च किया था और अब चीन के बाजार में वीवो Vivo ने Y-सीरीज के Vivo Y30 लॉन्च स्‍मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया […]