– खस्ताहाल सडक़ें सुधरेंगी
– एयरपोर्ट का बाहरी हिस्सा सजेगा
– वीआईपी रोड निखरेगी
– ट्रैफिक से लेकर उद्यान तक चाकचौबंद
इन्दौर। जनवरी (January) के पहले सप्ताह में होने वाले अप्रवासी भारतीय सम्मेलन (Non-Resident Bhartiya Sammelan) के लिए दीपावली (Deepawali) बाद निगम (Corporation) का अमला बड़े पैमाने पर कामों की शुरुआत करने जा रहा है। इसके लिए जनकार्य विभाग (Public Affairs Department), यातायात, उद्यान, स्वास्थ्य विभाग और कई अन्य विभाग मिलकर तैयारियां करने में जुटे हैं। कहां क्या-क्या कार्य होना है, इसके प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं और इसी आधार पर सब जगह एक साथ काम शुरू कराए जाएंगे।
शहर की कई खस्ताहाल सडक़ों (Roads) की सूची बनाकर वहां नए सिरे से काम शुरू कराए जाने के लिए टेंडर (Tender) जारी करने की प्रक्रिया दो से पांच दिनों में शुरू की जानी है, ताकि खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत के साथ-साथ वहां पेचवर्क के कार्य बड़े पैमाने पर कार्य कराए जा सके। बारिश के चलते कई जगह यह काम रोक दिया गया था। शहर के प्रमुख स्थानों और बाजारों के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थलों के पहुंच मार्ग पर भी तमाम कार्य कराए जाएंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में कोई भी लापरवही नहीं की जाए और अभी से सारे विभाग अपने-अपने कार्यों के प्रस्ताव बनाकर आने वाले दिनों में टेंडर जारी कर उस पर काम शुरू कराएं।
हर विभाग तैयार कर रहा है प्रस्ताव
शहर को सजाने के लिए तमाम कार्य बड़े पैमाने पर हो रहे हैं और इसके लिए आने वाले दिनों में निगम द्वारा टेंडर जारी करने की प्रक्रिया की जाएगी। जनकार्य विभाग, उद्यान, स्वास्थ्य, यातायात विभाग और डे्रनेज विभाग के साथ-साथ कई अन्य विभागों को सम्मेलन के चलते होने वाले कार्यों के प्रस्ताव बनाने को कहा है।
पांच दिनोंं के लिए 37 बड़ी होटलें बुक
जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा शहर की 37 से ज्यादा बड़ी नामचीन होटलों को अतिथियों के लिए पांच दिनों के लिए बुक कराया गया है। वहां 78 देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और आला अफसर ठहरेंगे। इस कार्य के लिए प्रशासन के साथ-साथ शहर के सभी अधिकांश बड़े विभागों के अफसर सक्रिय हो गए हैं।
विमानतल का बाहरी हिस्सा भी बेहतर सजाएंगे
अधिकारियों के मुताबिक विमानतल के बाहर कुछ स्थानों पर ग्रीन बेल्ट की जमीन पर वर्तमान में कई पौधे और छोटी-छोटी रोटरियां बनाई गई हैं। वहां आने वाले दिनों में कुछ कार्य करने के साथ-साथ तमाम प्रजाति के पेड़-पौधे लगाने के अलावा उस क्षेत्र को बेहतर ढंग से सजाया जाएगा। वेस्ट से बनीं कलाकृतियों को लगाने के साथ-साथ वहां की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई जाएगी।
सिरपुर तालाब के कई हिस्से संवारेगा निगम…पौधारोपण करने के साथ-साथ पाथवे बनाए जाएंगे
इन्दौर। सिरपुर तालाब क्षेत्र को नए सिरे से संवारने का काम फिर शुरू होगा। इसके लिए निगम वहां खाली पड़ी जमीनों पर पौधारोपण कराने के साथ-साथ पाथवे और अन्य कार्य कराएगा। इससे पहले विभिन्न संस्थाओं द्वारा वहां पौधारोपण बड़े पैमाने पर किया गया था, लेकिन अभी भी काफी खाली पड़ी जमीनों पर वहां कई कार्य कराए जाने के लिए निगम के अधिकारी वहां के लिए योजना बना रहे हैं। हर साल बड़ी संख्या में तालाब किनारे पक्षियों का हुजूम उमड़ता है और उनकी देखरेख के साथ-साथ वहां कई वालेंटियरों की टीम भी तैनात है, जिनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों के आधार पर कार्य कराए जाएंगे। हाल ही में तालाब परिक्षेत्र में कई जगह रैलिंग से लेकर फुटपाथ बनाने के काम हुए थे, लेकिन कई हिस्सों में कार्य शेष थे, जिन्हें अब पूरा कराया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक पर्यावरणविद और वालेंंटियरों की सहमति से प्रस्ताव बनेंगे, जिस पर आने वाले दिनों में काम शुरू होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved