नई दिल्ली: शनि के नाम से ही लोग कांपते हैं. हर कोई चाहता है कि शनि उन से प्रसन्न रहें. शनि के प्रकोप से बचे रहें. शनि देव (Shani Dev) को न्याय और कर्म का देवता माना जाता है. व्यक्ति के कर्मों के फल के अनुसार ही उन्हें फल देते हैं. कई राशियां इन दिनों शनि की साढ़े साती से गुजर रही है. ये शनि की सबसे बुरी दशा में से एक है. इस अवधि में जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, अगर शनि की साढ़े साती शुभ फल देती है,तो व्यक्ति खूब तरक्की करती है.
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार इस दौरान मकर, कुंभ और मीन राशि के जातक शनि की साढ़े साती से गुजर रहे हैं. और अगर वे शनि के दुष्प्रभावों को कम करना चाहते हैं तो शनि जयंती के दिन कुछ उपाए उनके लिए लाभकारी हो सकते हैं. इन उपायों को करने से शनि के बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है.
तीन राशियों पर चल रही साढ़े साती से छुटकारा पाने के लिए 30 मई का दिन बेहद खास है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर इस राशि के जातक शनि जयंती के दिन कुछ उपाय करेंगे, तो उन्हें साढ़े साती से मुक्ति या निजात मिल सकती है. जानें ये उपाय. शनि जयंती के दिन दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन कुछ दान करने से व्यक्ति का शनि ग्रह शांत होता है. इस दिन छायापात्र भी दान कर सकते हैं. छायादान के लिए एक मिट्टी या स्टील का बर्तन लें और उसमें सरसों का तेल डालें और अपनी परछाई देख कर उसे दान कर दें.
अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए धतूरे की जड़ धारण करने की सलाह दी जाती है. धतूरे की जड़ को गले या हाथ में पहनें. इसके बाद शनि देव की अराधना करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सात मुखी रुद्राक्ष को शनि का प्रतिनिधित्व माना गया है. इसलिए सात मुखी धारण धारण करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से व्यक्ति को साढ़े साती से राहत मिलती है. शनि जयंती पर शनि देव की पूजा के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा का भी परंपरा है. इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से साढ़े साती से राहत मिलती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved