• img-fluid

    शनि की साढ़े साती से गुजर रही ये 3 राशियां, छुटकारा पाने के लिए शनि जयंती पर करें ये उपाय

  • May 25, 2022

    नई दिल्ली: शनि के नाम से ही लोग कांपते हैं. हर कोई चाहता है कि शनि उन से प्रसन्न रहें. शनि के प्रकोप से बचे रहें. शनि देव (Shani Dev) को न्याय और कर्म का देवता माना जाता है. व्यक्ति के कर्मों के फल के अनुसार ही उन्हें फल देते हैं. कई राशियां इन दिनों शनि की साढ़े साती से गुजर रही है. ये शनि की सबसे बुरी दशा में से एक है. इस अवधि में जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, अगर शनि की साढ़े साती शुभ फल देती है,तो व्यक्ति खूब तरक्की करती है.

    ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार इस दौरान मकर, कुंभ और मीन राशि के जातक शनि की साढ़े साती से गुजर रहे हैं. और अगर वे शनि के दुष्प्रभावों को कम करना चाहते हैं तो शनि जयंती के दिन कुछ उपाए उनके लिए लाभकारी हो सकते हैं. इन उपायों को करने से शनि के बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है.


    तीन राशियों पर चल रही साढ़े साती से छुटकारा पाने के लिए 30 मई का दिन बेहद खास है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर इस राशि के जातक शनि जयंती के दिन कुछ उपाय करेंगे, तो उन्हें साढ़े साती से मुक्ति या निजात मिल सकती है. जानें ये उपाय. शनि जयंती के दिन दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन कुछ दान करने से व्यक्ति का शनि ग्रह शांत होता है. इस दिन छायापात्र भी दान कर सकते हैं. छायादान के लिए एक मिट्टी या स्टील का बर्तन लें और उसमें सरसों का तेल डालें और अपनी परछाई देख कर उसे दान कर दें.

    अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए धतूरे की जड़ धारण करने की सलाह दी जाती है. धतूरे की जड़ को गले या हाथ में पहनें. इसके बाद शनि देव की अराधना करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सात मुखी रुद्राक्ष को शनि का प्रतिनिधित्व माना गया है. इसलिए सात मुखी धारण धारण करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से व्यक्ति को साढ़े साती से राहत मिलती है. शनि जयंती पर शनि देव की पूजा के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा का भी परंपरा है. इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से साढ़े साती से राहत मिलती है.

    Share:

    INDORE: बारात में नाचने के विवाद में युवक की हत्या, डीजे वाले पर हत्या का आरोप

    Wed May 25 , 2022
    इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र (azad nagar police station area) में एक बारात में उस समय अफरा तफरी फैल गई। जब एक बाराती (baraati) को विवाद के बाद डीजे वाले ने चाकू मार दिया । बाराती की तो मौत हो गई, लेकिन बीच-बचाव करने आया उसका साथी भी घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved