लंदन: क्या आप जानते हैं कि दुनिया के वो तीन शब्द (3 Favourite Words Of Men) कौन से हैं जो पुरुषों को बेहद पसंद है. इसका जवाब बहुत से लोगों को आई लव यू (I Love You) लग सकता है लेकिन ऐसा है नहीं.
सर्वे में खुलासा
दरअसल ब्रिटेन (UK) के मीडिया ब्रैंड डेली स्टार (Daily Star) ने अपने रीडर्स के बीच एक सर्वे करवाया था. जिसमें उन्होंने पुरुषों से ये पता लगाना चाहा था कि आखिरकार पुरुष, महिलाओं के मुंह से कौन सी बात सुनकर सबसे ज्यादा खुश (3 Favourite Words Of Men) होते हैं? आपको बता दें कि इसमें आई लव यू की जगह कुछ और शब्दों ने बाजी मार ली.
ये हैं वो तीन मैजिकल वर्ड्स
ऑनलाइन सर्वे में हजारों की तादाद में लोगों ने अपनी राय रखी. इस सर्वे में बहुमत जिन तीन शब्दों का रहा उन्हें जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा. दरअसल ये तीन शब्द आई लव यू के बजाए डिनर रेडी है (‘Dinner Is Ready’) रहे.
आपने बॉलिवुड फिल्म का वो डायलॉग सुना होगा कि मर्दों के दिल का रास्ता उनके पेट से होकर गुजरता है. इस सर्वे ने विदेशों तक इस बात की पुष्टि कर दी कि वाकई ऐसा है. इन तीन शब्दों के अलावा नेटिजंस ने कई मजेदार जवाब दिए. जिइसमें वांट अ बीयर, नॉट द फादर, हेयर इज डायवोर्स आदि शामिल रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved