img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होंगी ये 3 धांसू अपकमिंग कार, देखें क्‍या मिलेंगे फीचर्स

September 06, 2021

नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक चार पाहिया वाहन लॉन्‍च हो रहें हैं। भारत में सबसे बड़ा त्योहारी सीज़न नजदीक आ रहा है। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए देश-विदेश की तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च करने के तैयार हैं। आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं अपकमिंग त्यौहारी सीज़न में लॉन्च होने वाली उन धांसू कारों के बारे में जो बेहद शानदार हैं और अपनी कीमत और हाईटेक फीचर्स के दम पर ग्राहकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

Mahindra XUV700 कार :
त्योहारी सीज़न में भारत में आने वाली एसयूवीज़ के लिस्ट की शुरुआत होमग्रोन ऑटोमेकर्स महिंद्रा से करते हैं। महिंद्रा ने बीते पंद्रह अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी, XUV700 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था लेकिन कंपनी ने अभी तक इस SUV की बुकिंग शुरू नहीं की है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के 5 सीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे कई सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें 60 कनेक्टेड कार फीचर्स, एलेक्सा इनेबल्ड वॉयस कमांड, 360-डिग्री कैमरा और एड्रेनोएक्स ओएस के साथ दो 10.25-इंच स्क्रीन हैं। SUV 12 स्पीकर्स के साथ Sony 3D सराउंड साउंड सिस्टम के साथ आएगी। कंपनी इसमें सेग्मेंट के सबसे पॉवरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी। इसका पेट्रोल वर्जन 200bhp, 2.0L टर्बो मोटर के साथ आएगा और डीजल मॉडल 185bhp, 2.2L mHawk टर्बो यूनिट होगा।


MG Astor कार :
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी भारत में पिछले लंबे समय से एक मिड-साइज़ एसयूवी को लेकर चर्चा में है। यह एसयूवी एमजी जेडएस ईवी के साथ डिजाइन साझा करती है। हालांकि कंपनी ने इसे एमजी एस्टोर नाम दिया है। एस्टोर सेगमेंट-फर्स्ट लेवल 2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी और पर्सनल एआई असिस्टेंट सिस्टम की पेशकश करेगा। यह कार के कॉन्सेप्ट को प्लेटफॉर्म (सीएएपी) सॉफ्टवेयर के रूप में पेश करने वाला ब्रांड का पहला मॉडल भी होगा। यहाँ, MG Astor को 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराए जाने की संभावना है जो 163bhp और 230Nm का टार्क पैदा करती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑफर पर होंगे।

Volkswagen Taigun कार :
फॉक्सवैगन भारत में अपनी नई मिड साइज़ एसयूवी ताइगुन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कुछ वक्त पहले कंपनी ने भारत में इसकी आधिकारिक बुकिंग भी ग्राहकों के लिए खोल दी है और इसे 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। ताइगुन को भारत के लिए कंपनी की तरफ से डिजाइन किये गए MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कुछ वक्त पहले भारत में लॉन्च स्कोडा ने अपनी मिड-साइज़ एसयूवी कुशाक को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया था। इंजन की बात करें तो इसमें एक यूनिट 115hp की पॉवर के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर होगी। वहीं दूसरी 150hp की पॉवर के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इकाई होगी। इन दोनों इंजन को स्टैंडर्ड रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, ताइगुन की 1.0 लीटर TSI यूनिट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प मिलेगा, वहीं इसके 1.5 लीटर TSI में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक विकल्प दिया जाएगा।

Share:

MP: कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा आज से

Mon Sep 6 , 2021
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Board of Secondary Education) ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक (High School, Higher Secondary and Higher Secondary Vocational) के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा सोमवार, 06 सितम्बर से होगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर से साढ़े 14 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved