वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Shrikashi Vishwanath Dham) के लोकार्पण के लिए दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 व 14 दिसंबर को शहर में होंगे। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रिय (chief minister) भी काशी में उपस्थित रहेंगे। साथ ही इसके प्रधानमंत्री मोदी कई अन्य कार्यकमो में भी हिस्सा लेंगे । इसके लिए घाट से गलियां और मंदिर से मढ़ियां तक रंगबिरंगी रोशनी से सजाई गई हैं। हर घर में मिठाई भी बांटी जाएगी।
इन तैयारियों के बीच काशी से जुड़े बुनकर और शिल्पियों (craftsmen) ने पीएम मोदी के लिए तीन खास तोहफे तैयार किए हैं। यह तोहफे जीआई रजिस्टर्ड (GI Registered) तो हैं ही, रंग रूप और बनावट के मामले में भी अनूठे हैं। कारीगरों (artisans) की ओर से ये तीनों तोहफे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा पीएम मोदी को भेंट करेंगे।
इसी बिच पीएम मोदी दोनों अलग अलग क्रुजो से गंगा यात्रा (Ganga Yatra) करेंगे। एक बार अलकनंदा क्रूज (Alaknanda Cruise) से वही दूसरी बार रोरो (roro) से गंगा यात्रा करेंगे। अलकनंदा और रोरो दोनों ही पीएम द्वारा काशी को भेंट किये गए थे। इसे देखते हुए यातायात पुलिस (police) द्वारा शहर के आम बहनो की आवाजाही के लिए मार्गो में परिवर्तन किया गया हे साथ ही वाहनों की पार्किंग का भी निर्धारण किया गया है।
पहला तोहफा त्रिशूल
मुख़्यमंत्री योगी द्वारा पहला तोहफा प्रधानमंत्री को त्रिसूल (trisul) दिया जायगा जिसे मेटल रिपोजी क्राफ्ट (Metal Repository Craft) से तैयार किया गया है। इसे शिल्प कार कसेरा, अनिल कुमार (Anil Kumar) और रमेश कुमार (Ramesh Kumar) द्वारा तैयार किया है। ये तीनों वही शिल्प कार हे, जिन्होंने शिवम केसरी (Shivam Kesari) के साथ मिलकर केदारनाथ (Kedarnath) में भी रिपोजी क्राफ्ट का हुनर बिखेरा था।
दूसरा तोहफा अंगवस्त्रम
मुमताज अली द्वारा जरदोजी पर रुद्राक्ष (Rudraksh) के दानें पिरोय गए हे जिसपे रेशम और जारी (silk and continue) के धागे से काशी बिश्वनाथ (Kashi Biswanath) धाम लिखकर अंगवस्त्रम को तैयार किया गया हे । पीएम मोदी जब गंगा के रास्ते शिव धाम पहुंचेंगे, तो यह अंगवस्त्रम मुमताज अली (Angavastram Mumtaz Ali) द्वारा पहनाया जायगा जो पीएम मोदी के गले की शोभा बढ़ाएग।
तीसरा तोहफा कमल
रामकटोरा (Ramkatora) निवासी चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा (Chandraprakash Vishwakarma) ने वूड कारविंग से खास तरीके का कमल बनाया है। कमल के अंदर शिवलिंग स्थापित (Shivling installed) है, बता दे की निचे दिए गए बटन को दबाने से कमल की पंखुड़ियां खुलती है, और शिवलिंग दिखाई देता है।
जीआई विशेषज्ञ पदमश्री प्रो रजनीकांत (GI Specialist Padmashree Prof Rajinikanth) ने बताया कि ये तीनों तोहफे सीएम योगी को प्रशासन के जरिये सौंपे जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved