नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जल्द ही यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं, नए और अपकमिंग ट्विटर फीचर्स के बारे में खुद ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने जानकारी दी है. एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नए फीचर्स के बारे में घोषणा की है. कुछ फीचर्स तो इस हफ्ते के अंत तक रोलआउट कर दिए जाएंगे. आइए आपको एक-एक कर सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.
Twitter Features
एलन मस्क के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि लॉन्ग-फॉर्म ट्वीट्स के लिए अब और इंतजार नहीं हो रहा है. ट्विटर में अब तक हुए बदलाव और अपडेट्स काफी पसंद आए हैं.
Can’t wait for long form tweets!! Loving the new changes and updates so far.
— Johnna Crider (@JohnnaCrider1) January 8, 2023
Twitter Layoffs: जारी है छंटना का सिलसिला
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, एलन मस्क अब भी ट्विटर से लोगों की छंटनी कर रहे हैं. कंपनी ने इस बार ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन देखने वाली ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के अलावा हेट स्पीच और उत्पीड़न से संबंधित मामलों को संभालने वाली टीम से एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved