डेस्क। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। ऐसे में आपकी जरा सी लापरवाही सेहत के लिए खतरनाक हो सकती हैं। इस बार कोरोना के नए स्ट्रेन का सबसे ज्यादा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ रहा है। इस समय हेल्थ एक्सपर्ट्स भी शरीर में ऑक्सीजन के लेवल को मेंटन रखने के लिए ब्रीथिंग एक्सरसाइज और योगासन करने की सलाह दे रहे हैं।
कुछ स्टडीज में दावा किया गया है कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं उन्हें हल्का- फुल्की एक्सरसाइज के साथ योगा करना चाहिए। इन एक्सरसाइज को करने से हमारा स्टैमिना बढ़ेगा और हम जल्दी ठीक हो सकते हैं। एक स्टडी में बताया गया कि इन तीन एक्सरसाइज को करने से आप कोरोना से जल्दी रिकवर हो जाते हैं। आप किसी भी तरह की एक्सरसाइज को करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
आइए जानते हैं इन तीनों एक्सरसाइज के बारे में…
वॉकिंग : वॉकिंग सबसे अच्छी और आसान एक्सरसाइज जिसे रोजाना करना चाहिए। लेकिन लॉकडाउन में बाहर वॉक करने से बचना चाहिए। आप इसकी जगह घर के बगीचे, छत और ट्रेडमील पर वॉक कर सकते हैं। ये आपके सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। एक घंटा चलने से 200 से 350 कैलोरी कम होती है।
बाहों को मजबूत करें : बाहों को मजबूत करने के लिए आप वेट लिफ्टिंग जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं। हम आपको हैवी वेट उठाने के लिए नहीं कह रहे हैं। रोजाना एक से दो किलो वजन उठाकर बाहों की मांसपेशियों को मजबूत कर सकते हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को रोजाना कम से कम पांच मिनट आर्म वर्कआउट करना चाहिए। इससे मांसपेशिया मजबूत होती है।
पैरों की मजबूती के लिए
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved