img-fluid

भारत में अगले साल लॉन्‍च हो सकती है Tata की ये 3 CNG कार, टेस्टिंग शुरू

December 23, 2021

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतो को दख लोग CNG और इलेक्ट्रिर कारों पर फोकस कर रहे हैं। भारत (India) में अगले साल कई ऑटोमोबाइल(automobile) कंपनियां लोगों के पैसे बचाने के लिए सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली है। इसी कोशिश में टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक Tata Tiago, सिडैन टाटा टिगोर और माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।

स्पाई इमेज आई सामने
बीते दिनों खबर आई थी कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) नए साल में अपनी पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट भी पेश करने वाली है और अब हाल ही में टाटा टिएगो सीएनजी, टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG) और टाटा पंच सीएनजी की टेस्टिंग शुरू हुई और इसकी झलक भी दिख गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा की फैक्ट्री फिटेड इन सीएनजी कारों की अनऑफिशल बुकिंग भी कुछ-कुछ जगह डीलरशिप स्तर पर शुरू हो गई है, हालांकि इस खबर पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में ही इसे भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।


मिलेगी अच्छी माइलेज
फिलहाल आपको टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों के इंजन ऑप्शन की बात बताएं तो टाटा टिगोर और टाटा टिएगो में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट देखने को मिलेगा, जो कि 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इन कारों के फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट 70 एचपी की पावर और 90 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे। ये कारें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएंगी। माना जा रहा है कि टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों की माइलेज 30 km/kg तक की हो सकती है।

आ सकती है नेक्सॉन सीएनजी भी
माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन का सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर सकती है। फिलहाल इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स की अलग-अलग सेगमेंट की सीएनजी कारों की खूब बिक्री होती है और जब टाटा की सीएनजी कारें मार्केट में आ जाएंगी तो ग्राहकों को और भी कई विकल्प मिल जाएंगे, जो कि बेहतर भी हो सकते हैं।

Share:

निशान से पहले सुभाष मार्ग के हर घर पर लगेंगे विरोध के पोस्टर

Thu Dec 23 , 2021
रहवासियों ने लिया निर्णय, दो घंटे कामकाज बंद कर पूरे क्षेत्र में जुलूस निकालेंगे इन्दौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सडक़ को लेकर नगर निगम (municipal Corporation) एक तरफ सेंटर लाइन बिछाने (center line laying) में जुटा है, वहीं दूसरी ओर अब रहवासियों का विरोध खुलकर सामने आने लगा है। कल शाम रहवासियों की बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved