img-fluid

Jasprit Bumrah की जगह ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज, इंग्लैंड की आ जाएगी शामत

July 01, 2021

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं. इस बात पर किसी को कोई शक नहीं है लेकिन ये भी सच है कि दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज इस वक्त बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहा है. बुमराह की खराब फॉर्म टीम इंडिया पर भी भारी पड़ रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में गेंदबाजों को पिच और मौसम से काफी ज्यादा मदद मिल रही थी लेकिन बुमराह फाइनल की दोनों पारियों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. नतीजा पहली टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी भारत के हाथ से निकल गई.

वैसे अब टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड (India vs England) की चुनौती है जिसके खिलाफ वो 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का रंग में आना जरूरी है क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज भी हाथ से निकल सकती है. जसप्रीत बुमराह फॉर्म में नहीं हैं तो क्या हुआ, टीम इंडिया के पास उनके 3 विकल्प मौजूद हैं. अगर इन गेंदबाजों को मौका मिलता है तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना दूभर हो जाएगा.

मोहम्मद सिराज हैं बुमराह का पहला विकल्प
भारतीय टीम के पास मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के तौर पर एक ऐसा गेंदबाज मौजूद है जो कि फॉर्म में भी है और साथ में सुपफिट भी. मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल की गेंदबाजी की थी. हाल ही में डेविड वॉर्नर ने खुलासा किया था कि ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों के मन में सिराज ने डर सा पैदा कर दिया था. सिराज के पास गति, स्विंग और सीम मूवमेंट तीनों ही चीज है. लाल गेंद से उनका कौशल अलग ही निखर के आता है. ऐसा कहा जा रहा था कि सिराज को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह मिलेगी लेकिन टीम ने इशांत शर्मा को उनपर तरजीह दी. हालांकि अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. नई गेंद के साथ-साथ बीच के ओवरों में भी वो विकेट निकालने का दम रखते हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए थे और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था.

शार्दुल ठाकुर हैं इंग्लैंड के लिए परफेक्ट गेंदबाज!
वनडे और टी20 फॉर्मेट में भले ही शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) थोड़ा महंगे साबित होते हों लेकिन उनकी खूबी ये है कि वो विकेट चटकाने में माहिर हैं. वहीं लाल गेंद से वो और ज्यादा प्रभावशाली साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके पास स्विंग है. इंग्लैंड के हालात में टीम इंडिया को स्विंग कराने वाला गेंदबाज मैच जिता सकता है और ये कला शार्दुल के पास है. शार्दुल ठाकुर की सबसे अच्छी बात ये भी है कि वो लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार अर्धशतक ठोक उन्होंने टीम इंडिया की जीत में बड़ा योगदान दिया था.

उमेश यादव को भी दे सकते हैं मौका
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) काफी समय से टीम इंडिया की टेस्ट टीम में हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके नहीं मिलते. 48 टेस्ट मैच खेल चुका ये गेंदबाज अबतक 148 विकेट अपने नाम कर चुका है. उमेश यादव के पास रफ्तार और अनुभव है. विराट एंड कंपनी एक दांव उमेश यादव पर भी लगा सकती है.

Share:

हमारे ‘Tejas’ को चीन ने बताया अपना, पोल खुली तो चैनल CGTN ने डिलीट किया वीडियो

Thu Jul 1 , 2021
बीजिंग: चीन (China) को ताकतवर दिखाने के चक्कर में सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन (CGTN) ने चोरी का सहारा लिया. हालांकि, सोशल मीडिया पर उसकी यह चोरी पकड़ी गई और अब चैनल की जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, CGTN ने भारत के स्‍वदेशी लड़ाकू विमान तेजस (Fighter Jet Tejas) के वीडियो को चोरी करके उसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved