• img-fluid

    कई बेहतरीन फीचर्स व दमदार माइलेज के साथ आती है ये 3 ऑटोमेटिक कार, कीमत 5 लाख से भी कम

  • May 27, 2021

    नई दिल्‍ली. आप भी दमदार माइलेज (Strong mileage) के साथ बेस्‍ट फीचर्स वाली कार खरीदे का सोंच रहें है तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है । भारतीय बाजार (Indian market) में एक से बढ़कर एक ऑटोमेटिक कार (Automatic car) मौजूद है । ऑटोमेटिक कारें लंबी दूरी तय करने के लिए बेहतर मानी जाती हैं। इन कारों में चालक को बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है और थकान भी कम होती है। ऑटोमेटिक कार में चालक को बार-बार गियर बदलने और क्लच दबाने की जरूरत नहीं होती है। आज हम आपको बताते हैं ऐसी 3 ऑटोमेटिक कारों के बारे में जो 5 लाख रुपये से भी कम कीमत (Ex-Showroom Prices) में मिल जाएंगी।

    Dutson redi-Go
    डटसन हैचबैक कार के T(O) 1।0 AMT वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 91 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जेनरेट करता है। इस कार में रिमोट कीलेस एंट्री, एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो और वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ जोड़ा जा सकता है। ये कार 22 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है, जिसकी कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है ।



    Renault Kwid
    रेनॉ की हैचबैक कार क्विड (Renaul Kwid) दो अलग-अलग इंजनों के साथ आती है। क्विड के 1.0 RXL AMT वैरिएंट में कंपनी ने 999 cc की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 91 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जेनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। कार में फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, USB, पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिवटी सिस्टम और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये कार 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है, जिसकी कीमत 4.80 लाख से 5.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

    Maruti Suzuki S-Presso
    मारुती की कार एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 90 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जेनरेट करता है. कार का Vxi AMT वैरिएंट 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कार में एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग रिमोट कीलेस एंट्री, USB, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर और इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मारुती की ये कार 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है, जिसकी कीमत 4.90 लाख से लेकर 5.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

    Share:

    पंजाब में 10 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, ये मिली राहत

    Thu May 27 , 2021
    चंड़ीगढ़। पंजाब(Punjab) में कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के आ रहे नए मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों की सलाह पर राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार(Captain Amrinder Singh government) ने 10 जून तक पाबंदियां बढ़ा दी(extend Covid-19 restrictions till 10 june ) है. इस बात का ऐलान गुरुवार को किया गया. हालांकि, इसके साथ ही कुछ रियायतें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved