नई दिल्ली: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. हम फोन कॉल से लेकर शॉपिंग तक न हर रोज अपने कई काम फोन के जरिए करते हैं. इनमें से हर काम के लिए एक ऐप होता है. फोन में हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी उसकी स्टोरेज और बैटरी होती है. फोन में ज्यादा ऐप्स होने की वजह से उनकी स्टोरेज भर जाती है फोन स्लो हो जाता है.
वहीं, ज्यादा ऐप्स होने के कारण हम फोन का इस्तेमाल भी ज्यादा करते हैं, जिससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. इस बीच pcloud ने एक रिपोर्ट शेयर की है. इस रिपोर्ट में 20 ऐसे ऐप्स के बारे में बताया है जो हमारे फोन की सबसे अधिक बैटरी का इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप्स में सोशल मीडिया ऐप्स और डेटिंग ऐप्स शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के ऐप्स फोन की सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं.
सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करने वाले सोशल मीडिया ऐप
फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, यूट्यूब, वॉट्सऐप और लिंक्डइन सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह ऐप बैकग्राउंड में 11 एडिशनल फीचर चलाने की अनुमति देते हैं. इन ऐप्स को चलाने के लिए ज्यादा बैटरी की जरूरत पड़ती है. हैरान करने वाली बात यह है कि इंस्टाग्राम को छोड़कर इनमें से किसी भी ऐप पर डार्क मोड ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. बता दें कि डार्क मोड की मदद से आप अपने फोन बैटरी की बचत कर सकते हैं.
ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स भी नहीं है पीछे
pcloud की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स से आपके फोन की बैटरी बहुत जल्द खत्म होती है. ऑनलाइन डेटिंग ऐप जैसे टिंडर, बम्बल और ग्राइंडर बहुत अधिक बैटरी खर्च करते हैं. यह ऐप भी बैकग्राउंड में लगभग 11 फीचर्स रन करते हैं. इन तीनों डेटिंग ऐप्स में भी डार्क मोड उपलब्ध नहीं है. इसलिए इनका यूज करते करते वक्त बैटरी तेजी से खत्म होती है.
सबसे ज्यादा बैटरी चूसने वाले ऐप्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्स फिटबिट, वेरिजोन, ऊबर, स्काइप, फेसबुक, एयरबीएनबी, बीगो लाइव, इंस्टाग्राम, टिंडर, बम्बल, स्नैपचेट, वॉट्सएप, जूम, यूट्यूब, बुकिंग डॉट कॉम, अमेजन, टेलीग्राम, ग्राइंडर, लाइक और लिंक्डइन हैं सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved