डेस्क: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) है. और, इस खास मौके पर पाकिस्तान की दो महिला क्रिकेटरों ने जबरदस्त धमाका किया है. बिस्माह मारुफ (Bismah Maroof) और आलिया रियाज़ (Aliya Riaz) ने मिलकर पाकिस्तान के लिए नया रिकॉर्ड गढ़ा है. दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. इन्होंने ये कमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी और निभाई साझेदारी से किया है.
दोनों ने वो किया है जो 1997 के बाद पाकिस्तान के लिए किसी महिला बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप की पिच पर किया ही नहीं था. बिस्माह और आलिया ने पार्टनरशिप के मामले में महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान का नया रिकॉर्ड बनाया है. इसी मामले में इन दोनों ने मिलकर 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के दौरान बिस्माह और आलिया दोनों ने अपनी अर्धशतकीय पारी की स्क्रिप्ट लिखी.
ऐसे टूटा 25 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑ्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मौजूदा विश्व कप के मुकाबले में बिस्माह मारुफ और आलिया रियाज के बीच 5वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई. ये वर्ल्ड कप की पिच पर किसी भी विकेट के लिए पाकिस्तान की ओर से हुई सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले साल 1997 में मलिहा हुसैन और शरमीन खान के बीच 84 रन की साझेदारी हुई थी, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले वनडे में की थी.
बिस्माह और आलिया दोनों ने जमाया अर्धशतक
बिस्माह मारुफ ने मुकाबले में 122 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 78 रन बनाए, जिसमें 8 चौके देखने को मिले. ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं वर्ल्ड कप की पिच पर किसी पाकिस्तानी की ओर से जमाया दूसरा बड़ा स्कोर, ये बिस्माह के वनडे करियर की 15वीं हाफ सेंचुरी है. दूसरे छोर से आलिया रियाज ने 53 रन की पारी खेली. ये रन उन्होंने 109 गेंदों का सामना करते हुए बनाए. ये वर्ल्ड कप में उनकी पहली हाफ सेंचुरी है. जबकि वनडे क्रिकेट में जमाई 5वीं हाफ सेंचुरी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved