पुणे। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज जीत के लिए भारत को तीसरा वनडे हर हाल में जीतना होगा। दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या की जमकर धुनाई हुई।
कुलदीप और क्रुणाल हो सकते हैं बाहर
कुलदीप ने आठ छक्के खाए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज का एक वनडे पारी में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड है। वहीं, क्रुणाल ने छह ओवर में 12 की औसत से 72 रन दे डाले। ऐसे में कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। युजवेंद्र चहल भले ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन कोहली के पास कोई विकल्प भी नहीं है।
टी नटराजन को मिल सकता है मौका
क्रुणाल पंड्या भी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह पा सकते हैं, लेकिन खराब गेंदबाजी को देखकर उनका टीम में बने रहना मुश्किल है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को उतारा जा सकता है। वैसे शार्दुल ठाकुर फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें आराम देने पर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक के लिए जगह बनती है। कप्तान कोहली ने दोनों मैच में अर्धशतक बनाया, लेकिन उनसे शतक की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved