• img-fluid

    वर्ल्ड कप के लिए इन 15 शहरों को किया गया शॉर्टलिस्ट, इस मैदान पर खेला जा सकता है महामुकाबला

  • May 28, 2023

    नई दिल्ली। भारत की धरती पर होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। विश्व कप के आयोजन के लिए 15 शहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    15 शहर हुए शॉर्टलिस्ट

    ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड कप के लिए 15 शहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई, तिरुवनन्तपुरम, नागपुर और पुणे वो शहर होंगे, जहां 50 ओवर के वर्ल्ड कप मुकाबले खेले जा सकते हैं। हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान किया जा सकता है।


    भारत-पाकिस्तान की होगी अहमदाबाद में भिड़ंत

    माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर सकता है। वहीं, इसी मैदान पर टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भी भिड़ंत हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

    बता दें कि कि विश्व कप में कुल 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाने हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले ही रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अपना रास्ता क्लियर कर लिया है।

    Share:

    50 फीसदी चांदी... 33 ग्राम वजन, PM मोदी ने लॉन्च किया 75 रुपये का सिक्का

    Sun May 28 , 2023
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया. उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित उद्घाटन समारोह में सिक्का और डाक टिकट जारी किया. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved