• img-fluid

    इन 13 सांसदों को मिलेगा संसद रत्न अवॉर्ड, विपक्ष के ये सदस्य भी शामिल

  • February 21, 2023

    नई दिल्ली: संसद रत्न अवॉर्ड के लिए 13 सांसदों को नोमिनेट किया गया है. इनमें 8 लोकसभा और पांच राज्यसभा के सांसद है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, आरजेडी के मनोज झा, सीपीआईएम के जॉन ब्रिटास सहित 13 सांसदों को संसद रत्न सम्मान 2023 के लिए नोमिनेट किया गया है.

    सम्मान की संस्थापना करने वाले संस्थान प्राइम प्वायंट फाउंडेशन द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस सम्मान के लिये 13 सांसदों को नामित किया गया है, जिनमें आठ लोकसभा के, पांच राज्यसभा के सदस्य हैं. इसमें तीन पूर्व सांसद शामिल हैं.

    केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस कृष्णामूर्ति की सह अध्यक्षता वाली समिति ने विशेष पुरस्कार की श्रेणी में दो विभाग संबंधी स्थायी समिति और एक विशिष्ठ नेता को भी नामित किया है.


    इन सदस्यों के मिलेगा अवॉर्ड
    इस समिति में जाने माने सांसद और नागरिक समाज के सदस्य भी शामिल थे. सम्मान के लिए नामित सांसदों में विद्युत बरन महतो (भाजपा झारखंड), डा. सुकांत मजुमदार (भाजपा, पश्चिम बंगाल), कुलदीप राय शर्मा (कांग्रेस, अंडमान निकोबार), डा. हीना विजय कुमार गावित, गोपाल शेट्टी (भाजपा, महाराष्ट्र), सुधीर गुप्ता (भाजपा, मध्यप्रदेश), डा. अमोल रामसिंह कोल्हे (राकांपा, महाराष्ट्र) शामिल हैं.

    इन्हें 17वीं लोकसभा में विभिन्न श्रेणियों के तहत उनके प्रदर्शन के आधार पर नामित किया गया है, जिसमें प्रश्न, निजी विधेयक, चर्चा में हिस्सा लेना आदि शामिल है.

    राज्यसभा से वर्तमान सदस्यों में ये लोग नॉमिनेट
    इसके अलावा राज्यसभा से वर्तमान सदस्यों में जॉन ब्रिटास, मनोज झा और फौजिया खान को नामित किया गया है. इसके अलावा सेवानिवृत सांसदों की श्रेणी में विशंभर निषाद और छाया वर्मा को नामित किया गया है. संसदीय समिति में वित्त संबंधी समिति (भाजपा के जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली) और परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी समिति (वाईएसआर कांग्रेस वी विजयसाई रेड्डी की अध्यक्षता वाली) को नामित किया गया है.

    Share:

    हमारे शहर पर हमला करने वाले आपही के मुल्क में घूम रहे हैं - जावेद अख्तर

    Tue Feb 21 , 2023
    मुंबई । मशहूर गीतकार और लेखक (Famous Lyricist and Writer) जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पाकिस्तान में (In Pakistan) कहा कि हमारे शहर पर हमला करने वाले (Those who Attack Our City) आपही के मुल्क में (In Your Own Country) घूम रहे हैं (Are Roaming) । उन्होंने हालही पाकिस्तान दौरे पर यह जो कुछ बोला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved