नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर यानी रविवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के महा मुकाबले के लिए 12 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।
बाबर आजम टीम की कप्तानी कर रहें हैं, जबकि सीनियर ऑलराउंडर शोएब मलिक को भी जगह मिली है। तेज गेंदबाजी की कमान हसन अली और शाहीन अफरीदी संभालेंगे तो बैटिंग में आजम के साथ फखर जमां, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हफीज पर जिम्मेदारी होगी।
अब तक सभी मैच हारा है पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 5 भिड़ंत हुई है, जिसमें से सभी मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। 2007 में खेला गया पहला टी-20 वर्ल्ड कप एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ही चैंपियन बना था।
टीम : बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved