• img-fluid

    Bhopal मंडल के केवल दो स्टेशनों पर ही हो रही Thermal screening

  • March 17, 2021

    • भोपाल व हबीबगंज स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के मास्क की जांच
    • कैसे कंट्रोल होगा कोरोना को संक्रमण

    भोपाल। ट्रेनों से सफर कर महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की निगरानी नहीं की जा रही है। इसके चलते शहर में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले बढ़ रहे हैं। दरअसल मंडल में केवल भोपाल (Bhopal) व हबीबगंज स्टेशन (Habibganj Station) से आने-जाने वाले यात्रियों की मास्क की जांच हो रही है, इसके अलावा मंडल के अन्य किसी स्टेशन पर न तो जांच की जा रही है न ही उनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित अन्य राज्यों से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की न तो थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal screening) की जा रही है और न ही उन यात्रियों के नाम-पता आदि नोट किए जा रहे हैं। जबकि पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पहले कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के तहत जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई थी, जो यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal screening) करने के साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों के नाम, पते व किस जिले से यात्री ट्रेन में सफर करके आया है इस तरह की जानकारी एकत्रित की जाती थी। लेकिन पिछले करीब चार माह से यह व्यवस्था बंद है। स्टेशन (Station) से सफर करने वाले सभी यात्रियों का अनिवार्य रूप से मास्क (Mask) की जांच भी की जानी चाहिए, लेकिन स्टेशन पर ऐसा नहीं किया जा रहा है। कुछ यात्री मास्क लगाकर आते भी हैं तो वह प्लेटफॉर्म व ट्रेन में सवार होते ही मास्क (Mask) निकाल लेते हैं। जबकि ट्रेन में मास्क लगाना व फिजिकल डिस्टेंस (Physical distance) का पालन करने की गाइडलाइन (Guidline) लागू है। इसके बाद भी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों द्वारा कोरोना (Corona) को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।

    बाहर से आने वालों को नहीं किया जा रहा क्वॉरंटीन
    बाहर से आने वाले रेल यात्रियों की जानकारी एकत्रित नहीं किए जाने के कारण उन्हें कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidline) के अनुसार क्वारंटीन (Quarantine) भी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण शहर में कोरोना संक्रमितों के आने से खतरा बढ़ गया है।

    इनका कहना
    कोरोना को लेकर सरकार के जो भी दिशा-निर्देश आएंगे उस पर हम नजर बनाए हुए। बिना मास्क के किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
    विजय प्रकाश, सीनियर डीसीएम, भोपाल

    Share:

    आरक्षण की पचास फीसदी सीमा पर पुनर्विचार ?

    Wed Mar 17 , 2021
    – प्रमोद भार्गव वैसे तो आरक्षण का पेच गाहे-बगाहे अदालतों में विवाद का मसला बना ही रहता है। लेकिन इसबार सर्वोच्च न्यायालय आरक्षण की निर्धारित सीमा पचास प्रतिशत पर पुनर्विचार करेगा। फिलहाल सरकारी नौकरियों में नौ न्यायाधीशों की संविधान पीठ के 1992 में इंदिरा साहनी के आए फैसले के आधार आरक्षण की सीमा निर्धारित है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved