नई दिल्ली। कोरोना काल (Corona Era) में पैसेंजर्स को किसी भी परेशानी से बचाने और ट्रेनों (Train) में भीड़ कम करने के मकसद से भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वेस्टर्न डिवीजन (Western Division) ने 20 स्पेशल ट्रेनों के ट्रिप बढ़ाने का फैसला किया है।
यूपी-बिहार-महाराष्ट्र के बीच चलेंगी ट्रेन
वेस्टर्न डिवीजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि ये गाड़ियां यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के बीच चलने वाली हैं। इनमें से कुछ ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग 9 मई से शुरू हो गई है, जबकि अन्य कुछ ट्रेनों के लिए बुकिंग कल यानी 10 मई से शुरू होंगी। यात्रीगण निर्धारित पीआरएस काउंटर या IRCTC की वेबसाइट से 10, 11 और 12 मई को इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग कर सकेंगे।
For the convenience of passengers, trips of 20 Special Trains are being extended.
Booking of extended trips will open 10th, 11th & 12th May, 2021 at nominated PRS counters and on IRCTC website. pic.twitter.com/TaUBwjrAvB
— Western Railway (@WesternRly) May 9, 2021
कंफर्म टिकट होने पर ही ट्रेन में कर पाएंगे सफर
हालांकि रेलवे ने पहले ही साफ कर दिया है कि केवल कंफर्म टिकट (Confirm Train Ticket) वाले यात्रियों को ही स्पेशल ट्रेन में सफर करने की अनुमति होगी। इसके अलावा कोई दूसरा पैसेंजर ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेगा। वहीं यात्रा के दौरान, हर पैसेंजर को कोरोना प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का पालन करना होगा।
WR has decided to extend the trips of Mumbai central –Manduadih-Dadar Superfast special.
It has also been decided to run special btwn Mumbai Central–Gorakhpur, Bandra (T) – Ghazipur City-Valsad and Surat–Bhagalpur–Ratlam stations.
Booking will open from 9th, 11th & 12 May,2021. pic.twitter.com/Q5SsQziA5t
— Western Railway (@WesternRly) May 9, 2021
इन स्पेशल ट्रेनों के भी बढ़ाए जाएंगे फेरे
इतना ही नहीं, वेस्टर्न रेलवे ने अपने एक अन्य ट्वीट में मुंबई-मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने की भी बात कही। ट्वीट के मुताबिक, मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर, बांद्रा-गाजीपुर-वलसाढ़ और सूरत-भागलपुर-रतलाम के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रीगण इन ट्रेनों के लिए 9, 11 और 12 मई को बुकिंग कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved