• img-fluid

    शादी-ब्याह के लिए भी कल छूट नहीं मिलेगी

  • March 20, 2021

    अचानक लॉकडाउन से कई परिवार मुसीबत में फंसे…
    अगले रविवार भी रहेगा लॉक डाउन…कैसे होगी होली की तैयारी होलिका दहन के समय भी नाईट कफ्र्यू
    इंदौर। कल अचानक लगाए गए लाकडाउन (Lockdown)  के कारण वे परिवार मुसीबत में पड़ गए हैं जिनके घर कल शादियां (Weddings) हैं। प्रशासन (Administration) द्वारा शादी-ब्याह (Weddings)  को लेकर भी कोई छूट नहीं दिए जाने के संकेत दिए गए है।


    वैसे तो फिलहाल शादियों को लेकर कोई मुहूर्त नहीं है लेकिन कई परिवारों ने रविवार छुट्टी का दिन देखते हुए बिना मुहूर्त की शादी-ब्याह के आयोजन किए थे लेकिन ऐसे परिवारों के मुहूर्त सरकार ने बिगाड़ दिए हैं। प्रशासन (Administration) द्वारा घोषित किए गए लाकडाउन के चलते अब ये परिवार मुसीबत में है कि उनके शादी-ब्याह रिसेप्शन के आयोजन कैसे होंगे। जिला कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) से जब इस संदंर्भ में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार द्वारा इस संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं इसलिए कोई राहत दी जाना संभव नहीं होगा। अब परिवार असमंजस में है कि जिन लोगों को शादियों में बुलाया गया है वे आएंगे या नहीं और यदि आएंगे तो आयोजन कैसे होगा और नहीं आएंगे तो की गई व्यवस्थाएं बेकार चली जाएगी। इंदौर के कई बड़े होटल एवं मैरेज गार्डन (Marriage Garden) शादियों के लिये कल बुक हैं।
    रविवार को अनिश्चित कालीन लगाए गए लाकडाउन के चलते त्योहार भी संकट में आ गए हैं। अगले रविवार होली है और इसी दिन होली को सजाकर रात में दहन किया जाएगा। आयोजक असमंजस में हैं कि लॉकडाउन में होली का त्यौहार कैसे मनेगा? 28 मार्च को होली है और दूसरे दिन 29 तारीख को धुलेंडी का त्यौहार मनाया जाएगा। कल ही प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक रविवार को इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है, ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके। कल तो रविवार को लॉकडाउन हो जाएगा, लेकिन अगले रविवार को होली आ रही है। इसी दिन रात को होलिका दहन किया जाएगा। दिनभर होली की तैयारी की जाएगी। सवाल उठता है कि अगर बाजार बंद रहेंगे तो होली की तैयारी कैसे होगी और होलिका दहन के समय भी नाइट कफ्र्यू रहेगा। शहर में होलिका दहन को लेकर कई बड़े आयोजन भी किए जाते हैं। सरकारी होली भी इसी दिन शाम को जलाई जाएगी। हालांकि अभी तक इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अलग से दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं। इसी को लेकर आयोजकों में असमंजस की स्थिति है कि वे होली की तैयारी कैसे करें?


    मल्हारगंज, गांधी विहार व राजेंद्र नगर व चंदन नगर में बिना मास्क वाले 222 पकड़ाए
    कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए प्रशासन द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद चार थाना क्षेत्रों में सवा दो सौ लोग बिना मास्क लगाए पकड़ाए। अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 48, गांधी विहार में 39, राजेंद्र नगर में 55 तथा चंदन नगर क्षेत्र में 80 लोग बिना मास्क के पकड़े गए। इनसे 44 हजार से अधिक रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। टीम ने कई दुकानें भी बंद कराईं। व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि निर्धारित समय 10 बजे के पहले दुकानें बंद करें।


    शराब दुकानें भी कल बंद बाहर बोर्ड लगे
    रविवार को प्रशासन द्वारा शहर में लाकडाउन की घोषणा के बाद आज ही शराब दुकानदारों ने दुकानों के बाहर कल शराब दुकान बंद रखने की सूचना के बोर्ड लगा दिए। अभी तक रात में 10 बजे बाद कफ्र्यू लगने के बाद भी रात 11.30 बजे तक शराब की दुकाने खुली रहती थी। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि शराब दुकाने रविवार को बंद कराने के आदेश प्रशासन की ओर से आए है। जिसके बाद ठेकेदारों को सूचनाए दे दी गई थी।

    Share:

    16 मिनट की फिल्म दिखाएंगे, कमलनाथ की सरकार को साजिश रचकर कैसे गिराया

    Sat Mar 20 , 2021
    इन्दौर। 15 साल के बाद कांग्रेस (Congress) की प्रदेश में सरकार बनी थी और 15 महीने में ही पिछले वर्ष आज ही के दिन कांग्रेस की सरकार का पतन हो गया था। कांग्रेस (Congress) अपनी सरकार गिराए जाने के विरोध में आज प्रदेशभर में लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved