भोपाल। प्रदेश के करीब 90 हजार सरकारी स्कूलों (Government Schools) के बैंक खाते 30 जून से जीरो बैलेंस (Zero Balance) कर दिए जाएंगे। एक जुलाई (July) से राज्य स्तर पर एक ही सिंगल बचत खाता (Single Savings Account) चालू हो जाएगा। स्कूलों (Schools) के खाते में जमा राशि इसी खाते में स्थानांतरण (Transfer) कर दी जाएगी। अभी वर्तमान में सरकारी स्कूलों (Government Schools) के 90 हजार अलग-अलग खातों में करीब 100 करोड़ रुपये जमा हैं। सिंगल बचत खाते (Single Savings Account) में राशि को स्थानांतरण (Transfer) करने से पहले जिला स्तर पर अधिकारी इसे खर्च करने में जुट गए हैं।
केंद्र सरकार (Central Government) की योजनाओं की राशि को लेकर एक सिंगल बचत खाता (Single Savings Account) खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Center) ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा 30 जून तक सभी प्रायमरी, मिडिल, हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में अलग-अलग 90 हजार खाते में जीरो बैलेंस कर दिया जाएगा। इन खातों की राशि राज्य स्तर पर खोले जाने वाले सिंगल बचत खाते (Single Savings Account) में स्थानांतरण (Transfer) कर दी जाएगी। इससे केंद्र से मिली राशि के खर्च का हिसाब रखने के लिए अब राज्य सरकार को एक ऐसा खाता खोलना होगा, जिसकी सीधी निगरानी केंद्र की होगी। केंद्र सरकार (Central Government) के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव और बजट नियंत्रण अधिकारी के रूप में काम करने वाले सभी विभागाध्यक्षों को इस पर अमल के निर्देश दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved