डेस्क। निर्देशक कोराताला शिवा की आगामी बहुचर्चित फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसमें सैफ और जूनियर एनटीआर के बीच घमासान लड़ाई दिखाई जाएगी, जिसे प्रशंसक कभी भूला नहीं पाएंगे।
‘देवरा’ में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ पहली बार जान्हवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में भरपूर रोमांस के साथ धमाकेदार एक्शन भी देखने को मिलेगा। जूनियर एनटीआर और जान्हवी दोनों ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का जबर्दस्त तरीके से अब प्रचार भी किया जा रहा है।
कोरताला शिवा द्वारा निर्देशित और जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर अभिनीत ‘देवरा: पार्ट 1’ को लेकर जो जानकारी सामने आई है कि इस फिल्म में रोमांस के साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा। ‘आरआरआर’ फेम जूनियर एनटीआर और जान्हवी को एक साथ देवरा में देखने के लिए प्रशंसक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। देवरा के कई पोस्टर के अलावा फिल्म के कई रोमांटिक सॉन्ग भी रिलीज किए जा चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Jr NTR इस फिल्म में पिता और पुत्र दोनों का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में जान्हवी और NTR के अलावा सैफ अली खान, राम्या कृष्णा, प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराटे, नारायण, शाइन टॉम चाको, कलैयारासन, अभिमायु सिंह जैसे कई कलाकार अहम किरकार में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved