भोपालः मध्य प्रदेश में 13 जून को मानसून के आगमन के वक्त थोड़ी बारिश हुई. लेकिन उसके बाद से प्रदेशवासी बारिश के लिए तरस गए. 20 जून से 8 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश ही दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए बताया कि राज्य में जल्द ही तेज बारिश होगी. कई इलाकों में पिछले दो दिनों में बारिश भी दर्ज की गई.
दो दिन बाद ही बदलेगा मौसम!
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 10 जुलाई से मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. राज्य के सभी 10 संभागों में 10 जुलाई से अगले 24 घंटों तक बारिश की संभावना जताई गई. उम्मीद लगाई गई थी कि 8 जुलाई से कुछ इलाकों में बारिश होगी, लेकिन सागर, सतना, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई. जबकि निमाड़, मालवा समेत भोपाल और ग्वालियर संभाग के जिलों में दो दिन बाद ही मौसम में परिवर्तन के आसार है.
10 से 15 जुलाई तक होगी बारिश
मानसून के कमजोर होने के चलते वातावरण में नमी होने लगी, आसमान से बादल छंटते ही आकाश भी साफ हो गया. तापमान बढ़ने लगा, उमसभरी गर्मी से लोगों की परेशानी भी बढ़ी. ग्वालियर में अब भी लू चल रही है, भोपाल में भी गर्मी के तेवर बरकरार है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश शुरू होते ही 7 दिन तक जमकर पानी बरसेगा. बताया गया है 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच पानी गिरने से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं. यात्रा करने वालों को इस दौरान सावधानी बरतना चाहिए, जरूरत न हो तो यात्रा न ही करें तो बेहतर रहेगा.
इन जिलों में जमकर बरसेगा पानी
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, रीवा, उज्जैन, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं गुना, अशोकनगर, ग्वालियर संभाग में बिजली चमकने के साथ ही हवाएं भी चलेंगी और तेज बारिश के आसार भी है. मध्य प्रदेश से पहले ही दिल्ली व उत्तर भारत में तेज बारिश शुरू हो जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved