भोपाल। बंगाल की खाड़ी से उपजा चक्रवाती असर समाप्त होने के कारण आसमान पूरी तरह साफ हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चौबीस घंटे के दौरान बादल नहीं छाएंगे और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। इसका मतलब है कि तेज धूप खिलेगी और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। इसी तरह का मौसम प्रदेश के अधिकांश जिलों में बना रहेगा। 30 अक्टूबर को वैसे भी मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सीजन समाप्त हो चुका है। अब नई बारिश का आंकड़ा दर्ज किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस बार भी शहर में बारिश औसत से कहीं ज्यादा हुई है, लेकिन पिछले तीन साल की तरह इस बार भी पूरे सीजन में झड़ी वाली बारिश नहीं हुई। तीन से सात दिन लगातार पानी गिरने पर ही झड़ी मानी जाती है। इस बार भी सावन पूरा सूखा बीता। भादौ में भी 21-22 और 28 अगस्त को ही जोरदार बारिश से औसत का कोटा पूरा हुआ। एक दूसरा बदलाव यह भी आया है कि पूरे शहर में एक साथ, एक जैसी बारिश बहुत कम हुई।
8 व 9 अक्टूबर को हल्की बारिश के आसार
आसमान अभी भले ही साफ है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में फिर एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है। 8, 9 अक्टूबर के आसपास बादल छाएंगे और हलकी बारिश हो सकती है। हालांकि इसका असर एकाध दिन ही रहेगा। शुक्ला के मुताबिक आने वाले सालों में भी मानसून इसी तरह का रहेगा। तीन से चार दिन की झड़ी के बजाय सीजन में निश्चित दिन तेज बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी, अरब सागर से बनने वाला सिस्टम लगातार सक्रिय रहने के बजाय आगे बढ़कर किसी क्षेत्र विशेष में लॉक हो जाएगा। यहां बरसकर आगे बढ़ जाएगा या फिर कमजोर हो जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved