• img-fluid

    Vodafone में होगी तगड़ी छंटनी, निकाले जाएंगे 11,000 कर्मचारी

  • May 16, 2023

    नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक वोडाफोन ने बड़ा ऐलान करते हुए 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही है. कंपनी के सीईओ मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा कि कंपनी में भारी बदलाव की जरुरत है. कंपनी की ओर से यह ऐलान पहली तिमाही के आंकड़ों के बाद बाद किया गया है.

    सीईओ ने कहा कि कंपनी का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है. ऐसे में कंपनी में काफी बदलाव की जरुरत महसूस की जा रही है. मौजूदा समय में पूरी दुनिया में 1,04,000 कर्मचारी है. कंपनी से कर्मचारियों का प्रोसेस 3 साल में पूरा करने की योजना है.

    कमाई हुई कम इसलिए लिया फैसला

    वोडाफोन का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कंपनी की कमाई में 1.3 फीसदी यानी 14.7 बिलियन यूरो पर र​​ह गई है. जो मूल रूप से 15-15.5 बिलियन से कम है. कंपनी ने कहा कि कमाई में गिरावट हाई एनर्जी कॉस्ट और जर्मनी में कमर्शियल अंडरपरफॉर्मेंस के कारण हुई. कंपनी ने कहा कि अगले साल इनकम में और गिरावट आने की उम्मीद है, जो 13.3 बिलियन यूरो पर आ सकती है.


    क्या भारत में भी पड़ेगा असर?

    वोडाफोन भारत में आइडिया के साथ मिलकर काम कर रही है. यहां भी कंपनी नुकसान में है. वैसे बिड़ला ग्रुप ने दोबारा से इस ज्वाइंट वेंचर को दोबारा से मजबूत करने का भरोसा दिया है, लेकिन कर्ज के बोझ में दबी वोडाफोन आइडिया की राह आसान नहीं है. वोडाफोन ने जो फैसला लिया है उसका असर भारत में भी देखने को मिल सकता है और यहां भी छंटनी देखने को मिल सकती है. इस पर फैसला बिड़ला ग्रुप की सहमति के बाद ही लिया जा सकता है.

    कंपनी के शेयर फ्लैट

    वोडाफोन ने बड़ी छंटनी का ऐलान किया है. वैसे कंपनी का शेयर फ्लैट दिखाई दे रहा है. यूके बेस्ड कंपनी का शेया 15 मई को 90.16 जीबीएक्स पर बंद हुआ है. जीबीएक्स एक पाउंड का सौंवा हिस्सा है. वहीं भारत में वोडाफोन आइडिया के शेयर में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी का शेयर 7.21 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

    Share:

    NIA कोलकाता की टीम पहुंची खंडवा, ISIS से तार जुड़े होने की संभावना

    Tue May 16 , 2023
    खंडवा: खंडवा में कोलकाता NIA की टीम ने शहर के मोघट थाना क्षेत्र के खानशाहवाली क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है । अब्दुल रक़ीब कुरैशी नामक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। रक़ीब पर सिमी तथा ISIS से जुड़े होने का संदेह है । मामले की पुष्टि खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved