• img-fluid

    इन राज्यों में अगले 5 दिन झमाझम होगी बारिश

  • June 11, 2022


    नई दिल्ली: दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के राज्यों को इन दिनों मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने मॉनसून को लेकर गुड न्यूज दी है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. वहीं, मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.

    इन राज्यों में बारिश की संभावना
    मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 5 दिनों के तक पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार और झारखंड में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है.


    मुंबई पहुंचा मॉनसून
    मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मॉनसून की एंट्री मुंबई में हो चुकी है. मुंबई के कुछ हिस्सों में आज बारिश हुई है. मुंबई में मॉनसून की एंट्री के बाद अब दिल्ली में लोगों को बारिश का इंतजार है. IMD के अनुसार, मॉनसून ठीक गति से आगे बढ़ रहा है.

    मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में 14 जून तक गरज के साथ बारिश होती जारी रहेगी. आज मुंबई में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
    इन हिस्सों में सताएगी हीटवेव
    जहां एक ओर कई राज्यों में बारिश का अनुमान है, वहीं अगले 2 दिनों तक उत्तर-पश्चिम, मध्य और इससे सटे पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

    Share:

    मार्केट में इस दिन लॉन्‍च होगा ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन, फीचर्स देख दीवानें हुए फेन्‍स

    Sat Jun 11 , 2022
    नई दिल्‍ली। मार्केट में हर कुछ दिनों पर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो जाता है जिसमें आपको कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं. ये स्मार्टफोन्स भले ही अलग-अलग कंपनियों के हों, लेकिन इनका बेसिक डिजाइन सेम ही होता है. आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved