img-fluid

दिसंबर में 10 दिन नहीं होगी ट्रेडिंग, साप्ताहिक अवकाश के अलावा इस दिन भी बंद रहेगा शेयर बाजार

December 01, 2024

मुम्बई। रविवार यानी 1 दिसंबर से नए महीने की शुरुआत (Beginning New month) हो गई है। इस नए महीने के दौरान साप्ताहिक अवकाश (Weekly holiday) के अलावा एक ऐसा भी दिन है, जब शेयर बाजार (Stock Market) में ट्रेडिंग नहीं (No Trading) होगी। जानते हैं कि आखिर वो दिन कौन सा है जब निवेशक कारोबार नहीं कर सकेंगे।

कब होगी छुट्टी
शेयर बाजार की छुट्टियों के कैलेंडर को देखें तो 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस तारीख को बुधवार का दिन है। इसके अलावा, भारतीय शेयर बाजार दिसंबर महीने के शनिवार और रविवार को बंद रहेगा। दिसंबर 2024 कैलेंडर को देखते हुए महीने के 7वें, 14वें, 21वें और 28वें दिन चार शनिवार पड़ेंगे और महीने की 1, 8वें, 15वें, 22वें और 29वें दिन पांच रविवार पड़ेंगे। यदि हम दिसंबर 2024 में पड़ने वाले एक शेयर बाजार अवकाश को शामिल करते हैं तो बीएसई और एनएसई पर दिसंबर 2024 में 31 दिनों में से 10 दिनों में ट्रेडिंग गतिविधि निलंबित रहेगी। इसका मतलब है कि 2024 में केवल 21 कारोबारी दिन बचे हैं।


साल 2024 में कितनी छुट्टियां
बता दें कि साल 2024 के कैलेंडर के मुताबिक बीएसई और एनएसई ने कुल 14 शेयर बाजार छुट्टियों की घोषणा की थी। हालांकि, अयोध्या राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की वजह से 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा 20 मई, 2024 को मुंबई में लोकसभा चुनाव और 20 नवंबर, 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बीएसई और एनएसई ने संबंधित दिनों में शेयर बाजार की छुट्टियों की घोषणा की। ऐसे में साल 2024 में शेयर बाजार में कुल 17 छुट्टियां चिन्हित हैं।

बीते सप्ताह बाजार का हाल
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 685.68 अंक यानी 0.86 प्रतिशत का उछाल रह जबकि निफ्टी ने 223.85 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की छलांग लगाई। बीते शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 759.05 अंक यानी 0.96 प्रतिशत उछलकर 79,802.79 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 216.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ।

Share:

केजरीवाल पर हमले की कोशिश पर AAP के दावे को लेकर पुलिस ने दी जानकारी, कहा- बस मार्शल ने फेंका था पानी

Sun Dec 1 , 2024
नई दिल्‍ली । अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) पर हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ी जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दावे को ही पूरी तरह पलट दिया है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि आज ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) में पदयात्रा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved