• img-fluid

    Digital Payment में नहीं होगी कोई परेशानी! बैंकों ने मिलकर लिया ये बड़ा फैसला

  • February 22, 2021

    नई दिल्ली। डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) फैलने के बाद डिजिटल पेमेंट (Online Digital Payment) एक जरूरत बन गई है। अब लोग पूरी तरह डिजिटल पेमेंट पर निर्भर रहने लगे हैं। हालांकि, डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर आए दिन कुछ न कुछ समस्याएं भी होती रहती है। इसी के मद्देनजर अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने बैंकिंग सेक्टर में तेजी से डिजिटल अपनाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे ढांचों को और बेहतर करने के लिए एक कंपनी की स्थापना पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी दो बैंकों ने दी है।


    लेंडर ने डिजिटल बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्प (Digital Banking Infrastructure Corp) की स्थापना और अन्य सुविधाओं के लिए संसाधनों की तलाश शुरू कर दी है। लेंडर्स कई फिनटेक कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी और सॉफ्टवेयर को डेवलप करेगी जिससे डोरस्टेप बैंकिंग और को-लेंडिंग प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके। कंपनी की स्थापना को लेकर पिछले सप्ताह वित्तीय सेवा विभाग (financial services department) के सचिव के साथ एक बैठक में चर्चा भी की गई थी। इस पहल के लिए भारतीय बैंक एसोसिएशन (Indian Banks Association )के तहत एक इंटर कमिटी का भी गठन किया गया है।

    बैंकों को उम्मीद है कि महामारी के कारण बैंकिग सर्विस को लेकर कई तरह की समस्याएं देखी गई थी। बावजूद भारतीयों कंज्यमूर बिहेवियर में बदलाव देखा गया। डिजिटल सर्विस को लेकर लोगों में जागरूकता बनीं। यही वजह है कि अब बैंक ग्राहकों तक डिजिटल ट्रांसजैक्शन की सुविधाओं को आसान करने पर जोर दे रहा है। एक लेंडर के मुताबिक, बैंक डिजिटल लोन देने वाले प्लेटफार्मों को अपना रहा है और हर एक बैंक इसमें निवेश कर रहा है। हालांकि, निवेश का साइज काफी बड़ा होता है जिसे सभी बैंक नहीं कर सकते हैं।


    यदि यह सामूहिक रूप से एक एंकर बैंक या पीएसबी एलायंस के तहत किया जाता है तो लोन प्रोडक्ट्स की डिलिवरी और अन्य आईटी पहलों के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया जा सकता है। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए राज्य द्वारा संचालित बैंक सामूहिक रूप से RFP फ्लॉट, प्रस्ताव के लिए, डिजिटल बैंकिंग सर्विस के लिए सर्विस प्रोवाइडर और टेक्नोलॉजी पार्टनर्स को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं। बैंकर्स डिजिटल बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्प के लिए मौजूदा ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफॉर्म PSBLoansIn59 मिनट को बढ़ाने की संभावना भी देख रहे हैं। 2018 में शुरू किया गया प्लेटफॉर्म छोटे व्यवसाय लोन, होम लोन और पर्सनल लोन समते अन्य डिजिटलीकरण के उद्देश्य से था, ताकि एक उधारकर्ता को एक घंटे से भी कम समय में अप्रूवल मिल जाए।

    Share:

    तेल के बाद अब प्याज भी रुलाएगा

    Mon Feb 22 , 2021
      नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों के बाद अब प्याज (Onion) के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। देशभर के खुदरा बाजार में प्याज की कीमत ( Price) 50 रुपए किलो तक पहुंच गई है। नासिक (Nashik) से कम प्याज आने के कारण प्याज के दाम  बढ़े हैं। उम्मीद है कि मार्च तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved