img-fluid

प्रदेश के बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगेगा, कैबिनेट करेगी बजट पर मंथन

June 25, 2024

नगरीय निकाय बढ़ाएंगे कमाई के स्रोत
भोपाल। वित्त विभाग (finance department) ने भाजपा (BJP) के संकल्प पत्र (Resolution Letter) के आधार पर मोहन सरकार (Mohan Sarkar) का बजट (budget) प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसमें बजट में कोई नया कर (new tax) नहीं लगाया जाएगा, लेकिन सरकार कमाई बढ़ाने के नए स्रोत बढ़ागी। खासकर नगरीय निकाय एवं पंचायतों को आमदनी बढ़ाने के लिए नया कर लगाने और वसूलने की छूट रहेगी। वित्त विभाग ने बजट का प्रस्तुतिकरण दिया। आज कैबिनेट में इस पर चर्चा होगी।



राज्य सरकार के बजट से पहले केंद्र सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। इसके बाद राज्य सरकार बजट फाइनल करेगी। सिंहस्थ 2028 की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। ऐसे में कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार सिंहस्थ के लिए बजट में विशेष प्रावधान कर सकती है, जिससे सिंहस्थ के निर्माण कार्यों के लिए समय पर राशि मिल सके। सरकार मुफ्त की योजनाओं में कटौती कर सकती है। संकल्प पत्र के आधार पर कुछ योजनाओं के लिए राशि बढ़ा भी कर सकती है। जिन योजनाओं में कटौती की जाना है उन पर बजट की अंतिम बैठक में निर्णय होगा।

Share:

तमिलनाडु विधानसभा में AIADMK ने उठाया जहरीली शराब त्रासदी का मामला, विधायकों पर गिरी निलंबन की गाज

Tue Jun 25 , 2024
डेस्क। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्षी दल एआईएडीएमके के विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। उन्होंने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जहरीली शराब त्रासदी का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी। बता दें इस त्रासदी में 58 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु विधानसभा सत्र में मंगलवार को सत्तारूढ़ और विपक्षी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved