अनूपपुर। जिले के नर्मदा उद्गम पवित्र नगरी अमरकंटक के एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमरकंटक में अब कोई भी नया निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा, कोई नया आश्रम एवं संस्था नहीं बनेगी। अमरकंटक में पर्यटकों की सुविधा के लिए कोई स्थान चाहिए तो पर्वत की नीचे नया निर्माण कार्य हो जैसे कि रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि बनाया जाना। उन्होंने कहा कि हरियाली अमावस्या पर्व पर अमरकंटक क्षेत्र में वृहद स्तर पर पौधरोपण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नर्मदा पुनर्जीवन कार्यक्रम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान यह बात कही।
मप्र में नर्मदा मिशन बने
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार गंगा मिशन एक मिशन है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश में नर्मदा है, उसी मिशन के तहत नर्मदा मिशन भी मध्यप्रदेश में बने। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु नर्मदा सेवा यात्रा प्रारंभ की जाएगी। नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान जो योजना बनाई थी, उस समय फलों की खेती, वृक्षारोपण का बृहद स्तर पर अभियान शुरू किया था। वृक्षारोपण अभियान में 16 विभागों का जोड़ा जाएगा तथा इसके क्रियान्वयन समाज की अहम भूमिका रही है।
तैयार किया जाएगा रोडमैप
मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। 1 मई को नर्मदा सेवा अभियान से जुड़े हुए लोग जुड़ कर जन जागरण अभियान का शुभारंभ करेंगे तथा 5 जून को पर्यावरण दिवस है। पर्यावरण दिवस के दिन संकल्प लेने की होगी कि किस- किस स्थान पर कहां-कहां कौन-कौन से वृक्ष लगाए जाएंगे तथा ऐसे वृक्ष लगाए जाएंगे जो यहां की इकोसिस्टम के अनुरूप हैं। बैठक में कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना ने नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में जल संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, संभागायुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर, मुख्य वन संरक्षक पी के वर्मा एवं केन्द्र सरकार के अधिकारी उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved