• img-fluid

    हरियाणा में नहीं होगा कांग्रेस और आप का गठबंधन! सभी 90 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

  • September 09, 2024

    नई दिल्ली। आज आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा में हो रही देरी के बीच अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद आप हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज पहली लिस्ट जारी हो गई है। जल्द ही हम दूसरी लिस्ट भी जारी करेंगे। गठबंधन की चर्चा पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम INDIA गठबंधन के पार्टनर हैं लेकिन नेशनल लेवल पर।

    आप हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कहा, “हमने पहली सूची जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी सूची भी मिल जाएगी। अब चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। हमने ईमानदारी से (गठबंधन के लिए) इंतजार किया। हर विधानसभा में संगठन मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लड़ें। हमने अपना धैर्य दिखाया है और उसके बाद हमने अपनी लिस्ट जारी की। हम INDIA गठबंधन के पार्टनर थे। हम नेशनल लेवल पर INDIA गठबंधन के पार्टनर हैं।”


    जानकारी दे दें कि आज सुबह भी सुशील गुप्ता ने गठबंधन को लेकर कहा था कि वे शाम तक इंतजार करेंगे, अगर पार्टी हाईकमान की ओर से गठबंधन पर कोई फैसला नहीं आया तो वे सभी 90 सीटों के लिए अपनी लिस्ट जारी करेंगे। उन्होंने कहा, “हरियाणा में आप प्रमुख के तौर पर मैं 90 विधानसभा सीटों के लिए तैयारी कर रहा हूं। हमें हाईकमान से गठबंधन के बारे में कोई खबर नहीं मिली है। अगर हमें आज खबर नहीं मिलती है तो हम शाम तक सभी 90 सीटों के लिए अपनी सूची जारी कर देंगे।”

    आप सांसद संजय सिंह ने भी कहा, “12 तारीख तक नामांकन करना है, बहुत कम समय बचा है और हमारी प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी को हटाना है। आज 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, मैं अरविंद केजरीवाल की तरफ से उन सभी को हार्दिक बधाई देता हूं और हम 5 गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जल्द ही और सूचियां जारी की जाएंगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।”

    Share:

    69000 Teacher Recruitment Case: Will the job be lost or saved? Know what will be the impact of the Supreme Court's decision on teachers

    Mon Sep 9 , 2024
    New Delhi: The Supreme Court has stayed the High Court’s decision on the 69000 Uttar Pradesh Assistant Teacher Recruitment case, which is hanging in the balance regarding reservation. Now after this decision, the hearing will start afresh in the Supreme Court. Answers have been sought from the parties in the UP government and the High […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved