नई दिल्ली । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने कहा कि दिल्ली में आगामी चुनाव के बाद (After the upcoming elections in Delhi) आप सरकार नहीं रहेगी (There will be no AAP Government) ।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ शुरू की । आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल इस योजना को शुरू कर मास्टर स्ट्रोक खेलना चाहते हैं। हालांकि, इंडिया ब्लॉक की उनकी साथी कांग्रेस इस पर सवाल खड़े कर रही है।
‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चाहे जितनी भी योजनाएं शुरू कर लें, चाहे कितने भी बदलाव कर लिए जाएं या कितने भी प्रयास किए जाएं। दिल्ली के लोगों ने अब मन बना लिया है कि दिल्ली एक बार फिर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार होनी चाहिए।
केजरीवाल द्वारा आतिशी को अस्थायी मुख्यमंत्री बताए जाने पर एलजी की आपत्ति पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह सरकार अब अस्थायी है। अगले चुनाव के बाद यह सरकार नहीं रहेगी। कोई आपत्ति करे, इसे अस्थायी कहे या स्थायी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है।
भाजपा नेता नितेश राणे के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर उन्होंने संविधान पढ़ा होता, जिसकी शपथ उन्होंने मंत्री बनते समय ली थी और खास तौर पर अनुच्छेद 51ए पढ़ते तो तो वे ऐसी तुच्छ, घटिया और अपमानजनक टिप्पणी नहीं करते। बता दें कि भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा था कि हमारे पास जानकारी है कि केरल में जो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को चुनाव में सपोर्ट करने वाले लोग हैं, वो राष्ट्रीय विरोधी हैं। देश के खिलाफ काम करने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम लीग ने कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। भविष्य में केरल भगवाधारी बन जाएगा, मुझे इस बात का पूरा भरोसा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved