भोपाल। आत्मनिर्भर मप्र की दिशा में शुक्रवार को प्रदेश में 31,950 करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव मिला है। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभावना जताई है कि आने वाले समय में प्रदेश में कई देशी-विदेशी कंपनियां निवेश करेंगी। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मप्र द्वारा किए गए प्रयासों की सफलता को देखते हुए अवादा एनर्जी लिमिटेड ने ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन में रूचि प्रदर्शित की है। समूह मध्यप्रदेश में 30 हजार करोड़ रूपए के निवेश से ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया उत्पादन करना चाहता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शुक्रवार को मंत्रालय में अवादा समूह के चेयरमेन विनीत मित्तल, प्रेसिडेंट विनु जॉर्ज और मुर्तुजा काकूजी ने भेंट कर निवेश प्रस्ताव की जानकारी दी। समूह के पदाधिकारियों ने कहा कि मप्र हर दृष्टि से निवेश के लिए अनुकूल है। पर्याप्त भूमि, पानी, बिजली की सुविधाएं, सहयोगी स्थानीय प्रशासन और शासन स्तर से प्राप्त होने वाली रियायतों से औद्योगिक संस्थान मध्यप्रदेश आने के लिए इच्छुक रहते हैं।
ग्रीन एनर्जी पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरदृष्टिता का परिचय देते हुए ग्रीन एनर्जी पर जोर दिया है। इसी क्रम में भारत सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति लाने का कार्य किया। मध्यप्रदेश में भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की नीति के प्रकाश में इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इस क्षेत्र में निवेश करने वाले संस्थानों को राज्य सरकार आवश्यक सुविधाएं देकर प्रोत्साहित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवादा एनर्जी समूह के प्रस्ताव का अध्ययन कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में इस क्षेत्र में निवेश संभावनाओं के संबंध में विचारोपरांत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
सोमैया समूह विश्वविद्यालय प्रारंभ करने का इच्छुक
मुख्यमंत्री से सोमैया ग्रुप के चेयरमेन समीर सुमैया और सोमैया विद्या विहार यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राज शेखरन पिल्लई ने भेंट कर मप्र में विश्वविद्यालय प्रारंभ करने की इच्छा से अवगत करवाया। सोमैया ग्रुप इन्टीग्रेटेड फूड पार्क, बॉयो एथेनॉल प्लांट और एग्रो फारेस्ट्री एक्सटेंशन की प्रस्तावित इकाई से दो हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाएगा। सीहोर जिले के रेहटी में इकाई स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
450 करोड़ निवेश करेगा मार्कसन्स फार्मा
मुख्यमंत्री से मार्कसन्स फार्मा लिमिटेड के एमडी और सीईओ मार्क सलदान्हा, एडवायजर जितेंद्र शर्मा, ईडी वर्धमान वी. जैन और प्रोजेक्ट कंसलटेन्ट संतोष मुछाल ने भेंट कर 450 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव से अवगत कराया। वहीं मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान मेसर्स सागर ग्रुप के चेयरमेन सुधीर कुमार अग्रवाल और एमडी सिद्धार्थ अग्रवाल ने 450 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तामोट जिला रायसेन में टेक्सटाईल क्षेत्र में निवेश से बेटियों को आर्थिक संबल मिला है। करीब डेढ़ हजार बेटियों को रोजगार और हॉस्टल सुविधा प्रदान की गई है। सागर ग्रुप द्वारा अन्य टेक्सटाईल उद्योगों को कच्चा माल उपलब्ध करवाने की पहल की गई है। ग्रुप की तरफ से 1200 करोड़ रुपए का निवेश पूर्व में किया जा चुका अब टेक्सटाईल क्षेत्र में 1050 करोड़ रुपये के नए निवेश की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved